scorecardresearch
 

दिसंबर तक देश में होंगे 30 करोड़ इंटरनेट यूजर्स

देश में इंटरनेट यूजर्स की संख्या बहुत तेजी से बढ़ रही है. मोबाइल पर इंटरनेट की सुविधा इस बढ़ती संख्या के पीछे सबसे प्रमुख कारण है, वहीं एक रिसर्च के मुताबिक, इस साल दिसंबर तक देश में इंटरनेट यूजर्स की संख्या 30.2 करोड़ तक पहुंच जाएगी. यह संख्या साल दर साल 32 फीसदी की दर से बढ़ रही है.

Advertisement
X
symbolic image
symbolic image

देश में इंटरनेट यूजर्स की संख्या बहुत तेजी से बढ़ रही है. मोबाइल पर इंटरनेट की सुविधा इस बढ़ती संख्या के पीछे सबसे प्रमुख कारण है, वहीं एक रिसर्च के मुताबिक, इस साल दिसंबर तक देश में इंटरनेट यूजर्स की संख्या 30.2 करोड़ तक पहुंच जाएगी. यह संख्या साल दर साल 32 फीसदी की दर से बढ़ रही है.

Advertisement

बुधवार को इंटरनेट एंड मोबाइल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (आईएएमएआई) और आईएमआरबी इंटरनेशनल ने संयुक्त रूप से 'भारत में इंटरनेट-2014' नाम से एक स्टडी रिपोर्ट जारी किया है. रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में इंटरनेट यूजर्स की संख्या एक करोड़ से 10 करोड़ पहुंचने में पूरे एक दशक से भी ज्यादा का समय लग गया और 10 करोड़ से 20 करोड़ पहुंचने में सिर्फ तीन साल लगा. दिलचस्प यह है कि 20 करोड़ से 30 करोड़ की संख्या महज एक साल में हो गए. रिपोर्ट के अनुसार, शहरी भारत में अक्टूबर 2013 से इस साल अक्टूबर तक इंटरनेट उपभोक्ताओं की संख्या में 29 फीसदी इजाफा हुआ है और यह संख्या 17.7 करोड़ पहुंच गई है.

रिपोर्ट में कहा गया है कि दिसंबर महीने तक इसके 19 करोड़ होने की संभावना है और जून 2015 तक यह संख्या 21.6 करोड़ हो जाएगी. ग्रामीण भारत में पिछले साल के मुकाबले इस साल इंटरनेट यूजर्स की संख्या में 39 फीसदी की उल्लेखनीय वृद्धि हुई है. अक्टूबर 2014 में यह संख्या 10.1 करोड़ हो गई है. दिसबंर 2014 तक यह संख्या 11.2 करोड़ होने की उम्मीद है और जून 2015 तक यह संख्या 13.8 करोड़ हो जाएगी.

Advertisement

अध्ययन के मुताबिक अक्टूबर 2014 में भारत में इंटरनेट यूजर्स की संख्या 27.8 करोड़ है. भारत दुनिया में इंटरनेट यूजर्स की संख्या के मामले में तीसरे स्थान पर है. दिसंबर 2014 तक अगर अनुमान के मुताबिक यूजर्स की संख्या में इजाफा हुआ तो भारत अमेरिका को पछाड़कर दुनिया में दूसरे स्थान पर पहुंच जाएगा. चीन हालांकि 60 करोड़ से अधिक इंटरनेट यूजर्स साथ पहले स्थान पर है, वहीं अमेरिका 27.9 करोड़ यूजर्स की अनुमानित संख्या के साथ दूसरे स्थान पर है.

-इनपुट IANS से

Advertisement
Advertisement