शब-ए-बारात के मौके पर बीती रात दिल्ली में बाइकर्स गैंग ने जमकर हुड़दंग मचाया. ट्रैफिक पुलिस और रैपिड एक्शन फोर्स ने हुड़दंगियों को रोकने के लिए जगह-जगह बैरिकेडिंग कर रखी थी, लेकिन ट्रैफिक नियमों की सरेआम धज्जियां उड़ाई गईं.
दिल्ली की सड़कों पर रात को बिना हेलमेट पहने बाइकर्स स्टंट करते नजर आए. पूरी घटना की वीडियो रिकॉर्डिंग भी की गई.
शब-ए-बारात के मौके पर देर रात राजधानी दिल्ली में बाइकर्स हुड़दंग न करे, इसके लिए दिल्ली पुलिस और ट्रैफिक पुलिस ने खासी तैयारी की थी. साथ ही हर स्थिति से निपटने के लिए RAF की भी तैनाती की गई थी. जगह बैरिकेडिंग लगाकर सघन चेकिंग की गई. उन सभी बाइकर्स को रोक गया, जो या तो ट्रिपल राइडिंग कर रहे थे या बिना हेलमेट के बाइक चला रहे थे.
इसके बावजूद ट्रैफिक रूल्स तोड़ गए. ट्रैफिक पुलिस ने कैमरामैन का इंतजाम किया था. जिस शख्स ने ट्रैफिक रूल्स तोड़े, उसकी बाकायदा वीडियो रिकॉर्डिंग भी की गई, ताकि जब चालान भेज जाए, तो किसी भी तरह का विवाद न हो. इतनी चौकसी के बीच भी बाइकर्स स्टंट करने से बाज नहीं आए.