हाल तक जनता पार्टी के अध्यक्ष रहे और अब बीजेपी में शामिल होकर गांधी परिवार पर हमला कर रहे वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने सोमवार को कहा कि हां, नरेंद्र मोदी की शादी हुई थी, मगर उनकी मर्जी के खिलाफ.हालांकि जब यह खबर एक एक कर तमाम मीडिया में छाने लगी तो स्वामी ने मंगलवार दोपहर एक ट्वीट कर कहा कि मोदी की शादी पर उनका जो बयान बताया जा रहा है, वह गलत है.
खबरों के मुताबिक स्वामी ने कहा था कि कि यह सच है कि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी शादीशुदा हैं, मगर वह इसके लिए राजी नहीं थे और उन्होंने परिवार वालों को पहले ही कह दिया था कि अगर आप जबरन मेरी शादी करवा भी देंगे, तब भी मैं अपनी पत्नी के साथ नहीं रहूंगा. स्वामी ने ये बातें आगरा में एक निजी कार्यक्रम के दौरान बातचीत में कहीं. उनसे पत्रकारों ने कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री जर्नादन पुजारी के मोदी की मैरिटल स्टेटस संबंधी चैलेंज पर सवाल किया था.
स्वामी ने ट्वीट कर कहा, सोनिया पर मेरी बात सही, मोदी पर गलत
मोदी की शादी पर अपने बयान का स्वामी ने ट्वीट कर आंशिक खंडन किया. स्वामी ने ट्वीट में लिखा है कि हां, मैं आगरा में एक कार्यक्रम में शामिल होने गया था. इस दौरान मैंने सोनिया गांधी के अतीत पर जो सवाल उठाए, वे सही हैं. मगर मोदी की शादी के सिलसिले में मेरा जो बयान बताया जा रहा है, वह गलत है. मैंने ऐसा कुछ नहीं कहा.
सोमवार को दिग्विजय सिंह ने भी आज तक से खास बातचीत में अपनी मांग दोहराते हुए कहा था कि बीजेपी के पीएम कैंडिडेट नरेंद्र मोदी को देश को यह साफ-साफ बताना चाहिए कि वह शादीशुदा हैं या नहीं.दिग्गी ने कहा था कि गुजरात में बतौर शिक्षिका काम कर रही यशोदा बेन के बारे में कहा जाता है कि वह नरेंद्र मोदी की पत्नी हैं, इस बारे में बीजेपी की चुप्पी संदेहास्पद है.
सोनिया शादी से पहले लंदन में क्या करती थीं?
मोदी की शादी पर अपना रुख बयां करने और फिर उससे मुकरने के अलावा स्वामी ने सोनिया गांधी पर एक बार फिर हमला बोला. उन्होंने कहा कि मोदी पर सवाल उठाने वाली कांग्रेस बताए कि सोनिया गांधी शादी से पहले लंदन से सटे देश में क्या काम करती थीं? इसके बाद स्वामी के निशाने पर सोनिया के पुत्र राहुल गांधी आ गए. रविवार को दिल्ली में हुई कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की रैली का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा,‘राहुल की रैली में किराए की भीड़ लाई जाती है. रविवार को वह भीड़ जाने लगी, तो मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने हाथ जोडक़र कहा कि रुक जाओ, अभी राहुल जी का भाषण होना है. इसके बाद भी जनता नहीं रुकी, तो राहुल को अपना भाषण छोटा करना पड़ा. वैसे भी राहुल के पास कहने को कुछ नया नहीं है.’