बीजेपी नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी ने पूर्व कैग विनोद राय के दावों के हवाले से प्रफुल्ल पटेल को निशाना बनाया है. स्वामी ने कहा कि अगर एयर इंडिया द्वारा विमानों की खरीद मामले में पूर्व नागरिक उड्डयन मंत्री प्रफुल्ल पटेल की अंतरात्मा साफ है तो उन्हें जांच का सामना करने में झिझकना नहीं चाहिए.
स्वामी ने कहा, 'राय की गंभीरता को लेकर कोई संदेह नहीं है. मैं कहूंगा कि वह (पटेल) यह कहकर अपना बचाव कर रहे हैं कि उन्होंने अकेले फैसला नहीं किया था तो उन्हें जांच का सामना करने में संकोच नहीं करना चाहिए.' विनोद राय ने दावा किया है कि वह एयर इंडिया के लिए विमानों की खरीद से संबंधित कैग की रिपोर्ट से पटेल के नाम को हटाने के लिए दबाव में थे.
दूसरी ओर, स्वामी ने जम्मू कश्मीर में सशस्त्र बलों पर पथराव की खबरों पर कहा, 'मैं शुरू से यह कह रहा हूं कि कश्मीर में एक साल के लिए राष्ट्रपति शासन लगाया जाना चाहिए और फिर वहां चुनाव होने चाहिए. अनुच्छेद 370 को लेकर बहस को आगे ले जाया जा सकता है और मैं कहूंगा कि इसे समाप्त करना चाहिए.' महाराष्ट्र में शिवसेना और भाजपा में सीट बंटवारे पर विवाद की खबरों पर स्वामी ने कहा कि परिवार में छोटे-मोटे मतभदे होते हैं. यह कोई बड़ी बात नहीं है.'
लद्दाख में चीन की घुसपैठ की खबरों पर भी स्वामी ने अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, 'हमें इसकी पड़ताल करनी होगी. पिछले 5-6 साल में कोई घटना नहीं घटी. लेकिन अकसाई चीन में हमने सुना है कि उनके लोग आ जाते हैं और कुछ समय के लिए हमारे इलाकों में रहते हैं. अगर ये लोग आते हैं और हमारे क्षेत्र में बस जाते हैं तो यह गंभीर मामला है. लेकिन अगर वे रूक नहीं रहे और गलती से आ जाते हैं तो यह कोई मुद्दा नहीं है.'