सुनंदा पुष्कर की मौत से जुड़े मामले में बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने पटियाला हाउस कोर्ट से दिल्ली पुलिस की विजिलेंस रिपोर्ट मंगाने के लिए कहा है. जिसमें स्वामी का आरोप है कि सुनंदा पुष्कर की मौत के बाद इस केस की जांच में पुलिस की तरफ से कई खामियां और लापरवाही बरती गईं. स्वामी का आरोप है कि इसी वजह से अब तक शशि थरूर इस मामले में बचते रहे.
सुब्रमण्यम स्वामी का कहना है कि विजिलेंस रिपोर्ट कोर्ट में आने के बाद यह साफ हो जाएगा कि सुनंदा पुष्कर की मौत के बाद जांच में किन पुलिसकर्मियों ने गलतियां की. दरअसल सुनंदा पुष्कर की मौत के बाद दिल्ली पुलिस ने एक विजिलेंस कमेटी गठित कर इस पूरे मामले की तहकीकात की थी. लेकिन विजिलेंस कमेटी की इस रिपोर्ट को पुलिस की तरफ से कभी सार्वजनिक नहीं किया गया.
गौरतलब पटियाला हाउस कोर्ट सुनंदा पुष्कर के पति शशि थरूर की अर्जी पर सुनवाई कर रहा है, जिसमें मांग की गई है कि सुब्रमण्यम स्वामी के दखल को इस केस में खत्म किया जाए. शशि थरूर की अर्जी पर पटियाला हाउस कोर्ट ने सुब्रमण्यम स्वामी से इस मामले में नोटिस जारी कर जवाब मांगा था. जिसमें आज स्वामी की तरफ से पिछले कुछ मामलों से जुड़े हुए दस्तावेज पेश किए गए. स्वामी की तरफ से कोर्ट में यह साफ करने की कोशिश की गई कि इस मामले में उनका लोकस बनता है.
जबकि शशि थरूर की तरफ से पेश वकील का कहना था कि सुनंदा की मौत से जुड़े इस मामले में सुब्रमण्यम स्वामी का कोई लेना देना ही नहीं है. लिहाजा इस मामले में उनकी तरफ से अब तक लगाई गई सभी अर्जियों को खारिज किया जाए. कोर्ट अब इस मामले की अगली सुनवाई 20 सितंबर को करेगा, जिसमें दोनों पक्ष दोबारा बहस करेंगे कि सुनंदा पुष्कर केस में सुब्रमण्यम स्वामी का दखल होना चाहिए या नहीं.