बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने मंगलवार को मांग की कि पूर्व प्रधानमंत्री पी.वी. नरसिम्हा राव को देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ दिया जाए.
राव की 10वीं पुण्य तिथि के अवसर पर आयोजित एक समारोह में स्वामी ने कहा कि भारत को आर्थिक शक्ति में बदल देने वाले आर्थिक सुधार लाने के लिए पूर्व प्रधानमंत्री को ‘भारत रत्न’ दिया जाना चाहिए. पूर्व वाणिज्य मंत्री स्वामी ने कहा, 'आर्थिक सुधार लाने एवं सोवियत आर्थिक नियोजन को ध्वस्त करने में राव का विशेष योगदान है.'
पी.वी. नरसिम्हा राव की सरकार में स्वामी श्रम मानक एवं अंतरराष्ट्रीय व्यापार आयोग के अध्यक्ष थे, जो कैबिनेट मंत्री रैंक का पद था. राव नेहरू-गांधी परिवार के बाहर के ऐसे पहले प्रधानमंत्री थे, जिन्होंने पांच साल का कार्यकाल (1991-96) पूरा किया. 23 दिसंबर 2004 को 83 साल की उम्र में उनका निधन हो गया था.
(इनपुट भाषा से)