हाल ही में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को हार्ट अटैक पड़ने की खबर आई थी, जिसके बाद कहा गया था कि उसका इलाज कराची के अस्पताल में चल रहा है. अब भारतीय जनता पार्टी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने इसको लेकर दावा किया है. उनका कहना है कि खबरों के मुताबिक दाऊद का इलाज चीन में चल रहा है.
नकली पैर लगवा रहा डॉन
सुब्रमण्यम स्वामी ने सोमवार को ट्वीट किया कि खबरों के मुताबिक दाऊद चीन के अस्पताल में अपना इलाज करवा रहा है. वह वहां पर जयपुर पैर (नकली पैर) लगवा रहा है. स्वामी ने कहा कि उन्होंने इस बात की पुष्टि वहां मौजूद अपने दोस्तों से की.
Dawood was reportedly seen in a Beijing hospital to get a "Jaipur" right leg. I have asked my friends in China if it is confirmed. Wait
— Subramanian Swamy (@Swamy39) May 1, 2017
आपको बता दें कि हाल ही में भारत के सबसे बड़े दुश्मन और 1993 मुंबई बम धमाके के मास्टरमाइंड अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को पाकिस्तान के कराची में दिल का दौरा पड़ने की खबर थी. डॉन की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही थी. पहले खबर थी कि दाऊद को कराची के एक अस्पताल में वेंटिलेटर पर रखा गया है.
एक रिपोर्ट में बताया गया था कि पैरालिटिक अटैक के बाद दाऊद को वेंटिलेटर में रखा गया है. बताया जा रहा है कि दाऊट को ब्रेन ट्यूमर हुआ था, जिसका ऑपरेशन पाकिस्तान के कराची में हुआ, लेकिन ऑपरेशन सफल नहीं हो पाया. अब उसके शरीर का दाहिना हिस्सा पूरी तरह से काम करना बंद कर दिया है. हालांकि अभी तक इस खबर की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई थी.
दाऊद के परिजनों ने बताया अफवाह
दाऊद के पारिवारिक सूत्रों ने उसके दिल का दौरा पड़ने की खबर को खारिज किया था. उनका कहना था कि दाऊद पूरी तरह से ठीक है. उसके दिल का दौरा पड़ने की खबर अफवाह के सिवाय कुछ नहीं है. हालांकि उनका यह भी कहना है कि दाऊद अपनी पत्नी मेहजबीन के अंकल को देखने अस्पताल गया था. मेहजबीन के अंकल फिलहाल अस्पताल में भर्ती हैं. इसके अलावा एक चैनल से फोन पर बातचीत में दाऊद के सहयोगी छोटा शकील ने कहा कि दाऊद बिल्कुल ठीक है और ये खबरें पूरी तरह से अफवाह है.
भारतीय खुफिया एजेंसियां रखे हुए हैं नजर
भारतीय खुफिया एजेंसियां अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की हालत पर करीबी से नजर रख रही हैं. दाऊद 1993 में हुए मुंबई बम धमाकों का मुख्य आरोपी है. इन धमाकों में 250 लोगों की मौत हो गई थी. दाऊद 23 साल पहले भारत से पाकिस्तान भाग गया था. वह पाकिस्तान में बैठकर लंबे समय से दुनिया भर में अपने आतंक की हूकूमत चला रहा है. हालांकि पाकिस्तान इस बात को अक्सर नकारत रहा है कि दाऊद उसके यहां छिपा बैठा है. 2003 में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने भी दाऊद को प्रतिबंधित सूची में शामिल कर लिया था.