scorecardresearch
 

स्वामी ने कहा- अटल के डर से सोनिया ने दिया था जयललिता को धोखा

स्वामी ने कहा कि सोनिया ने राष्ट्रपति से मिलकर कहा कि मैं शुद्ध कांग्रेस सरकार बनाऊंगी नहीं तो चुनाव कराओ. बीजेपी सांसद ने साथ ही कहा कि ऐसा करने के लिए सोनिया गांधी की अटल बिहारी वाजपेयी के साथ डील हुई थी.

Advertisement
X
जयललिता
जयललिता

Advertisement

बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर जयललिता को धोखा देने का आरोप लगाया है. स्वामी ने बताया कि जयललिता ने दुखी होकर 1999 में वाजपेयी की सरकार गिराने का फैसला किया था. वो चाहती थीं कि वाजपेयी मुझे वित्त मंत्री बनाए, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. सोनिया ने पहले तो सरकार गिराने में साथ दिया और फिर अपनी सरकार बनाने का दावा कर दिया.

हमारे सहयोगी 'द लल्लनटॉप' के साथ बातचीत में स्वामी ने कहा कि 1999 में वाजपेयी सरकार गिराने के लिए सोनिया गांधी के साथ बैठक की गई, जिसमें तय हुआ कि सब विरोधी दल मिलकर अटल बिहारी की सरकार गिराएं. सरकार गिराने के बाद सभी के सहयोग से सरकार बनाने का फैसला हुआ, लेकिन सोनिया गांधी ने अकेले ही कांग्रेस की सरकार बनाने का दावा कर दिया.

Advertisement

स्वामी ने कहा कि सोनिया ने राष्ट्रपति से मिलकर कहा कि मैं शुद्ध कांग्रेस सरकार बनाऊंगी नहीं तो चुनाव कराओ. बीजेपी सांसद ने साथ ही कहा कि ऐसा करने के लिए सोनिया गांधी की अटल बिहारी वाजपेयी के साथ डील हुई थी. क्वात्रोची के मसले पर अटल ने उन्हें धमकाया और वह हमारे साथ हुए समझौते से पीछे हट गईं.

ये था क्वात्रोची
क्वात्रोची पर बोफोर्स घाटाले में दलाली के जरिए घूस खाने का आरोप था. 28 अप्रैल 2009 को सीबीआई ने क्वोत्रोची को क्लीनचिट देते हुए इंटरपोल से उस जारी रेडकॉर्नर नोटिस को हटा लेने की अपील की. सीबीआई की अपील पर इंटरपोल ने क्वात्रोची पर से रेडकॉर्नर हटा लिया गया. 13 जुलाई 2013 को मिलानो, इटली में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. क्वात्रोची की बोफोर्स कांड में भूमिका और गांधी-नेहरू परिवार से कथित संबंध 1989 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की हार का कारण बना.

Advertisement
Advertisement