scorecardresearch
 

स्वामी का वार, खुद को शिवभक्त बताने वाले SC में राम मंदिर की खिलाफत करेंगे?

स्वामी ने कहा कि गुजरात में कांग्रेस हिंदू और शिवभक्त होने का दावा कर रही है, तो क्या कपिल सिब्बल आज SC में मंदिर बनने की खिलाफत करेंगे. राहुल गांधी बताएं कि राम मंदिर पर क्या स्टैंड है उनका?

Advertisement
X
स्वामी का सिब्बल से सवाल
स्वामी का सिब्बल से सवाल

Advertisement

सुप्रीम कोर्ट में रामजन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद को लेकर निर्णायक सुनवाई आज से शुरू हो रही है. इसके साथ ही राजनीतिक बयानबाजी भी शुरू हो गई है. बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट कर कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल पर निशाना साधा है. स्वामी ने सवाल उठाया कि ''कपिल सिब्बल कोर्ट में सुन्नी वक्फ बोर्ड की ओर से मोटी फीस के चक्कर में राम मंदिर के खिलाफ पक्ष रखेंगे. कुछ शिवभक्त!''

स्वामी ने कहा कि गुजरात में कांग्रेस हिंदू और शिवभक्त होने का दावा कर रही है, तो क्या कपिल सिब्बल आज SC में मंदिर बनने की खिलाफत करेंगे. राहुल गांधी बताएं कि राम मंदिर पर क्या स्टैंड है उनका? उन्होंने कहा कि कपिल सिब्बल सुप्रीम कोर्ट में अगर मंदिर के खिलाफ खड़े हुए तो गुजरात की जनता कांग्रेस को कहेगी, गुड बाय.

Advertisement

गुजरात में मंदिर-मंदिर राहुल

गौरतलब है कि गुजरात में राहुल गांधी बार-बार कई मंदिरों में माथा टेक रहे हैं, इसी दौरान उनके सोमनाथ मंदिर जाने पर विवाद हुआ था. राहुल के मंदिर जाने के बाद एक तस्वीर आई थी, जिसमें उन्होंने गैर-हिंदू रजिस्टर में दस्तखत किए थे. हालांकि, कांग्रेस ने बाद में सफाई दी थी कि वह उनके दस्तखत नहीं है. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा था कि राहुल ना सिर्फ हिंदू हैं, बल्कि जनेऊधारी हिंदू हैं. 

BJP नेता सुब्रमण्यम स्वामी भी राम मंदिर विवाद को लेकर मुखर रहे हैं. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में मामले के जल्दी निपटारे को लेकर याचिका दायर कर रखी है. जिस पर कोर्ट ने जल्द सुनवाई का भरोसा भी दिया है. आपको बता दें कि सुब्रमण्यम स्वामी ने बार-बार कह रहे हैं कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण जल्द शुरू होगा और अगली दिवाली तक श्रद्धालु वहां जा सकते हैं.

अब सुलझेगा अयोध्या विवाद? जानें अब तक कब-क्या हुआ

Advertisement
Advertisement