राहुल गांधी ने शुक्रवार को चेन्नई जाकर अस्पताल में भर्ती तमिलनाडु की सीएम जयललिता से मुलाकात की. मिलने के बाद राहुल गांधी के कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि जयललिता जल्दी ठीक हो जाएंगी. बीते कुछ दिनों से जयललिता की तबियत खराब है और वह हॉस्पिटल में भर्ती हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, जयललिता को अभी कुछ दिन हॉस्पिटल में ही रहना होगा.
उधर, भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने जयललिता को लेकर राजनाथ सिंह को पत्र लिखा है और उनसे तमिलनाडु में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है. स्वामी ने कहा कि अपोलो हॉस्पिटल के डॉक्टर्स ने तय किया है कि जयललिता को इलाज के लिए अभी कुछ दिन हॉस्पिटल में ही रहना होगा. ऐसे में सरकार को 6 महीने के लिए राष्ट्रपति शासन लगा देना चाहिए ताकि जयललिता पूरा इलाज करा सके. स्वामी ने यह भी कहा है कि तमिलनाडु में कानून-व्यवस्था की स्थिति खराब हो गई है.
Rahul Gandhi arrives at Apollo Hospital (Chennai) to pay a visit to Jayalalithaa pic.twitter.com/03RX3MQSqd
— ANI (@ANI_news) October 7, 2016
सुब्रमण्यम स्वामी ने यह भी कहा है कि पीएम मोदी को राजनाथ सिंह को वहां भेजना चाहिए, ताकि वह स्थिति का मुआयना कर सके. उन्होंने कहा कि उन रिपोर्ट्स की जांच होनी चाहिए जिसमें कहा गया है कि आईएसआईएस के लोग केरल और श्रीलंका के जरिए तमिलनाडु पहुंचे हैं.