केंद्रीय मंत्री शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर की मौत मामले में नया मोड़ आ गया है. बीजेपी के नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा है कि थरूर की पत्नी की हत्या हुई थी. उन्होंने ये भी कहा कि जरूरत पड़ने पर वो अपने दावे के समर्थन में भी सबूत दे सकते हैं.
स्वामी ने ट्वीट कर कहा है, 'सुनंदा के पेट से लेकर ऊपर तक कई जगहों पर गंभीर जख्म थे. उनकी नाक दबाकर मुंह खोला गया जिसमें रूसी जहर डाला गया.'
From belly upwards Sunanda had horrific injuries. Her nostrils were squeezed to open her mouth to administer Russian poison.
— Subramanian Swamy (@Swamy39) February 24, 2014
स्वामी के आरोप पर शशि थरूर भड़क गए हैं. उन्होंने आरोपों को बेबुनियाद करार दिया है. थरूर का कहना है कि सुनंदा की मौत में कोई साजिश नहीं है.
गौरतलब है कि सुनंदा दिल्ली के एक पांच सितारा होटल में रहस्यमय हालात में मृत पाई गई थीं. एसडीएम ने इस मामले की जांच की थी लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई केस दर्ज नहीं किया है. परिवार का कहना था कि सुनंदा तनाव में थी.
दिल्ली के पुलिस कमिश्नर बी एस बस्सी ने कहा है कि सुनंदा पुष्कर मामले की जांच चल रही है. उन्होंने कहा कि पुलिस जल्द ही जांच पूरी कर लेगी और संबंधित अथॉरिटी को सौंप देगी.