scorecardresearch
 

रोहित मामले में विरोध प्रदर्शन करने वाले छात्रों को स्वामी ने 'कुत्ता' कहा

स्वामी का यह बयान लखनऊ में पीएम के संबोधन से करीब 4 घंटे पहले का है. जबकि ट्वीट का समय लगभग वही है जब प्रधानमंत्री अपने संसदीय क्षेत्र में कह रहे थे कि उनकी सरकार दलितों, गरीबों और वंचितों की भलाई का काम करने के लिए प्रतिबद्ध है.

Advertisement
X
सुब्रमण्यम स्वामी
सुब्रमण्यम स्वामी

Advertisement

हैदराबाद यूनिवर्सिटी के छात्र रोहित वेमुला की खुदकुशी मामले में शुक्रवार को लखनऊ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी छात्रों के विरोध का सामना करना पड़ा, वहीं बीजेपी नेता सुब्रमण्‍यम स्‍वामी ने रोहित की खुदकुशी मामले में विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों को लेकर एक विवादास्पद बयान दे दिया है.

ट्विटर पर स्वामी ने विरोध कर रहे छात्रों की तुलना कुत्तों से कर दी है. स्‍वामी ने ट्विटर पर लिखा, 'हैदराबाद विश्वविद्यालय में विरोध का नाटक कम्‍युनिस्‍टों और उनके पीछे दौड़ने वाले कुत्तों का सबसे बड़ा अभियान बनता जा रहा है.'

स्वामी का यह बयान लखनऊ में पीएम के संबोधन से करीब 4 घंटे पहले का है. जबकि ट्वीट का समय लगभग वही है जब प्रधानमंत्री अपने संसदीय क्षेत्र में कह रहे थे कि उनकी सरकार दलितों, गरीबों और वंचितों की भलाई का काम करने के लिए प्रतिबद्ध है.

Advertisement

गौरतलब है कि 17 जनवरी को दलित छात्र रोहित वेमुला ने खुदकुशी कर ली , जिसके बाद से ही इस ओर सियासी घमासान मचा हुआ है. कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दल इसे दलित बनाम गैर दलित का मामला बता रहे हैं, जबकि सरकार ने इसे खारिज किया है. राजनीतिक दलों ने केंद्र सरकार को जिम्‍मेदार ठहराते हुए श्रम मंत्री बंडारू दतात्रेय के साथ यूनिवर्सिटी के कुलपति को भी हटाने की मांग की है.

Advertisement
Advertisement