सहारा समूह के कर्ताधर्ता सुब्रत रॉय ने तिहाड़ जेल में मंगलवार की रात सिर्फ एक ही रोटी खाई. रॉय ने तिहाड़ जेल में अपना पहला दिन किसी भी अन्य कैदी की तरह बिताया और अपने पुत्र, भाई एवं कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी से मुलाकात की. इसके अलावा उन्होंने अपनी कोठरी में समाचारपत्र भी पढ़ा.
रॉय को मंगलवार शाम तिहाड़ जेल लाया गया था. उन्हें जेल 3 के वार्ड संख्या 4 में रखा गया. इसी वार्ड में 2जी घोटाले के सभी आरोपियों को रखा गया था. जेल के एक अधिकारी ने बताया कि सहारा प्रमुख को सोने के लिए एक पलंग मुहैया कराया गया क्योंकि उनकी आयु 60 साल से अधिक है.
उच्चतम न्यायालय ने मंगलवार को रॉय को एक हफ्ते की न्यायिक हिरासत में भेजा था. वह कल रात करीब आठ बजे तिहाड़ जेल आए थे. इसके बाद चिकित्सकों ने उनका परीक्षण किया और उनका स्वास्थ्य अच्छा पाया गया. तिहाड़ के प्रवक्ता सुनील गुप्ता के अनुसार रॉय को सोने के लिए पलंग दिया गया क्योंकि उनकी आयु 60 साल से अधिक है. उन्होंने कहा कि उन्हें गहरी नींद आई. उन्होंने सुबह अपने वार्ड में समाचारपत्र पढ़े.
उन्होंने सुबह के नाश्ते में ब्रेड और चाय ली. उन्होंने जेल का खाना भी खाया. बाद में उन्होंने जेल की कैंटीन से कुछ खाने के लिए आर्डर भी दिया. गुप्ता ने यह भी बताया कि उनके पुत्र एवं भाई ने सुबह उनसे मुलाकात की. बाद में उनकी कंपनियों में काम करने वाली एक महिला ने उनसे मुलाकात की.