scorecardresearch
 

कश्मीर में शांति प्रयासों को नहीं डिगा सकते आतंकवादी: मनमोहन सिंह

कश्मीर में हुए आतंकी हमले की निंदा करते हुए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने सोमवार को कहा कि ऐसे कायरतापूर्ण कार्य राज्य में शांति कायम करने में सुरक्षा बलों के प्रयासों को नहीं डिगा सकते.

Advertisement
X
आतंकी हमले की निंदा
आतंकी हमले की निंदा

कश्मीर में हुए आतंकी हमले की निंदा करते हुए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने सोमवार को कहा कि ऐसे कायरतापूर्ण कार्य राज्य में शांति कायम करने में सुरक्षा बलों के प्रयासों को नहीं डिगा सकते.

Advertisement

मंगलवार से राज्य के दौरे पर जाने वाले सिंह ने इस हमले में शहीद सेना के जवानों को श्रद्धांजलि व्यक्त की और शोक प्रकट किया, साथ ही घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की.

प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान के अनुसार, ‘प्रधानमंत्री ने कश्मीर में हमले की निंदा की है.’ सिंह ने कहा, ‘यह कायरतापूर्ण हमला कश्मीर घाटी में सुरक्षा और व्यवस्था कायम करने में जुटे सुरक्षा बलों को नहीं डिगा सकता है.’ गौरतलब है कि श्रीनगर के बाहरी भाग में हैदरपुरा में सेना के काफिले पर आतंकी हमले में सेना के आठ जवान शहीद हुए और 19 अन्य घायल हो गए.

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह मंगलवार को संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ दो दिनों के राज्य के दौरे पर जायेंगे.

हमला करने से पहले उग्रवादियों ने मोटरसाइकल छीनी थी.

Advertisement

सेना के काफिले पर घातक हमला कर आठ सैनिकों की हत्या करने वाले उग्रवादियों ने हमला करने के लिए दो छात्रों से उनकी मोटरसाइकल छीनी थी. ये छात्र ट्यूशन पढ़ने के लिए जा रहे थे. उग्रवादी मोटरसाइकल पर सवार हो कर हैदरपुरा की तरफ गए जहां उन्होंने सैन्य काफिले पर हमला किया. दोनों उग्रवादियों ने श्रीनगर बारामुल्ला राजमार्ग पर एक निजी अस्पताल के निकट सेना के वाहन को रूकने का इशारा किया. जवान ने यह सोच कर अपनी गाड़ी रोक दी कि दोनों व्यक्तियों को मदद चाहिए.

सूत्रों ने बताया कि जैसे ही सेना की गाड़ी रूकी, दोनों लोगों ने जाड़े में पहने जाने वाले ढीले ढाले कपडे फिरन के अंदर से असाल्ट राइफलें निकाल ली और गाड़ी के अगले और पिछले हिस्से पर अंधाधुंध गोलियां चलानी शुरू कर दी. इससे गाड़ी को अधिकतम नुकसान पहुंचा.

सूत्रों ने बताया कि इसके बाद उग्रवादी मोटरसाइकल से वहां से भाग निकले. उन्होंने एक आंतरिक संपर्क सड़क का इस्तेमाल किया और बारजुल्ला पहुंचे जहां एक कार उनका इंतजार कर रही थी. दोनों उस कार से फरार हो गए.

बहरहाल, बारजुल्ला में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के मंगलवार के दौरे के मद्देनजर एक सुरक्षा चौकी खड़ी की गई थी. यहां उग्रवादियों की झड़प पुलिस और सीआरपीएफ के संयुक्त दल से हो गई. उग्रवादियों ने सुरक्षाकर्मियों पर एक हथगोला फेंका और गोलीबारी की. इससे एक सीआरपीएफ अधिकारी और जम्मू-कश्मीर पुलिस का एक कर्मी घायल हो गए. विस्फोट से मचे दहशत का फायदा उठा कर उग्रवादी एक कार में भाग गए. यह कार उग्रवादियों का इंतजार कर रही थी.

Advertisement
Advertisement