scorecardresearch
 

सूफी फोरम में PM मोदी बोले- आतंकवाद बांटता और बर्बाद करता है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब हर तरफ हिंसा की छाया गहरी होती जा रही है, ऐसे वक्त में सूफी एक उम्मीद की किरण है

Advertisement
X

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को दिल्ली में आयोजित वर्ल्ड सूफी फोरम के कार्यक्रम में पहुंचे. उन्होंने कहा कि सूफी पुरानी परंपराओं और विश्वास की फुहार है. आतंकवाद लोगों को बांट रहा है और बर्बाद कर रहा है.

उन्होंने कहा, 'जब हर तरफ हिंसा की छाया गहरी होती जा रही है, ऐसे वक्त में सूफी एक उम्मीद की किरण है. यह ऐसे लोगों का सम्मेलन है, जिनकी जिंदगी खुद में शांति, सहिष्णुता और प्यार का संदेश देती है.'

कार्यक्रम में शामिल हुए लोगों के लिए मोदी ने कहा , 'आप सभी अलग-अलग क्षेत्रों और संस्कृतियों से आए हैं, लेकिन सभी का विश्वास एक है. जब सड़कों पर मासूम हंसी को बंदूक के बल पर दबा दिया जाता है तो आप ही की आवाज शांति और प्रेम का संदेश बांटती है.'

Advertisement

पीएम मोदी ने सूफी फोरम में ये बातें कही-
- आतंकवादी अपने ही धर्म के लोगों पर जुल्म करते हैं और अपने धर्म पर लोगों को सवाल उठाने का मौका देते हैं.
- हमें धर्म के नाम पर आतंक फैलाने वालों के खिलाफ खड़ा होना है.
- ऐसे आतंकवादी मानवता के सबसे बड़े दुश्मन हैं.
- हम सिर्फ संवैधानिक ही नहीं सामाजिक सरोकारों से भी जुड़े हैं.
- पिछली सदी के उत्तरार्ध में कई देशों का उदय हुआ.
- कुरान की शिक्षा है की एक आदमी भी दुखी है तो आपका ईश्वर खुश नही होगा.
- गुरुनानक देव और विवेकानंद ने भी शांति में ईश्वर की बात कही.
- अब दुनिया को ॐ शांति चाहिए.
- भारत की जमीन पर खुलेपन और उदारता से ही यहां सूफिज्म फैला.
- बाबा फरीद की वाणी ग्रन्थ साहब में भी है. लंगर और सेवा भी सूफिज्म का हिस्सा है.
- भारत स्वर्ग के कई फलों का बागान है. यहां स्वर्ग की चिड़ियों का कलरव है.
- इस्लामिक विरासत की जगह है भारत.
- हम साम्राज्यवाद के खिलाफ लड़े और आजादी पाई. कुछ लोग देश छोड़ कर गए ये अंग्रेजों की साजिश थी.
- अब एक भारत आगे बढ़ रहा है. सितार का हर तार अलग सुर बजाता है. और धुन मिलकर एक ही बजती है. ये है भारत.
- आमिर खुसरो ने भी कहा भारत धरती का स्वर्ग है.
- मिडिल ईस्ट और सीरिया से बड़ी हिंसक खबरें आती हैं. शहर कब्रगाह हो गये, सड़कों पर खून है, आतंक के शिकार मासूम लोग रिफ्यूजी हो गए.
- हमारे देश में कम लोगों की मान्यता वाले उपासना स्थल भी हैं और बहुसंख्यकों के भी.
- आप इस आतंकवादी हिंसा के दौर में शान्ति और प्यार के नूह हो.
- आप अलग भाषा बोलते हो पर सुर एक है.

Advertisement
Advertisement