scorecardresearch
 

पाक में आत्मघाती बम हमला, सात मरे, 26 घायल

पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर इलाके में आज एक फिदायी हमलावर के 250 किलोग्राम विस्फोटक से लदा वाहन एक पुलिस थाने से टकरा देने से हुए भीषण धमाके में कम से कम सात लोगों की मृत्यु हो गई तथा 26 अन्य घायल हो गए.

Advertisement
X

Advertisement

पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर इलाके में आज एक फिदायी हमलावर के 250 किलोग्राम विस्फोटक से लदा वाहन एक पुलिस थाने से टकरा देने से हुए भीषण धमाके में कम से कम सात लोगों की मृत्यु हो गई तथा 26 अन्य घायल हो गए.

पुलिस उपमहानिरीक्षक अब्दुल्ला खान ने मौका-ए-वारदात पर संवाददाताओं से कहा कि हमलावर ने कोहट छावनी के अंदर बने थाने पर यह हमला किया.

पश्चिमोत्तर सीमांत प्रान्त की राजधानी पेशावर से तकरीबन 60 किलोमीटर दूर इस थाने पर हुआ यह दूसरा हमला है. पिछले साल भी इस थाने पर फिदायी हमला हुआ था जिसमें अनेक पुलिसकर्मी और आम नागरिक मारे गए थे.

अधिकारियों के मुताबिक इस पुलिस थाने को हाल में ही फिर से बनाया गया था. खान ने बताया कि स्थानीय समयानुसार सुबह करीब सात बजकर 15 मिनट पर हुए इस हमले में छह पुलिसकर्मियों समेत सात लोग मारे गए तथा 26 अन्य घायल हो गए. जख्मी लोगों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक रविवार की छुट्टी की वजह से थाने के पास का स्कूल बंद था वरना मरने वालों की तादाद कहीं ज्यादा हो सकती थी. धमाके की आवाज पूरे कोहट इलाके में सुनी गई और प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक उन्होंने हवा में काला धुआं उठते देखा. आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक सुरक्षाकर्मियों द्वारा थाने की तरफ बढ़ने से रोके जाने पर हमलावर ने विस्फोट कर दिया.

Advertisement
Advertisement