पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर आरोप लगाया है कि उन्होंने 1984 के दंगों को भड़काने का काम किया था. बादल ने यह बातें कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर के बयान पर कही हैं.
सुखबीर सिंह बादल ने यह प्रतिक्रिया इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद दी है कि राजीव गांधी ने कांग्रेसी नेता जगदीश टाइटलर के साथ उत्तरी दिल्ली के दंगाग्रस्त इलाकों का जायजा लेने के लिए कई चक्कर लगाए थे. पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बादल के आरोपों को बकवास बताया है. उन्होंने कहा है कि टाइटलर का दावा भी गलत है.
बादल ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, 'जगदीश टाइटलर ने खुलासा किया है कि राजीव गांधी ने 1984 में उनके साथ शहर का चक्कर लगाया था. इसका मतलब है कि पूर्व प्रधानमंत्री कत्लेआम का जायजा ले रहे थे. यह काफी गंभीर मामला है और सीबीआई को इसकी जांच करनी चाहिए.'
इससे पहले, एक टीवी चैनल को इंटरव्यू के दौरान टाइटलर ने दावा किया था कि राजीव गांधी स्थिति का जायजा लेने को उनके साथ घूमे थे. टाइटलर का कहना है कि राजीव गांधी ने उन्हें दंगे रोकने में मदद करने को कहा था. 1984 के सिख विरोधी दंगों के दौरान जगदीश टाइटलर उत्तरी दिल्ली से सांसद थे.
प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद दिल्ली में भड़के दंगों में जगदीश टाइटलर की भूमिका की जांच हो चुकी है. इसी महीने की शुरुआत में सुप्रीम कोर्ट ने 1984 दंगों के 186 केसों की नई एसआईटी से दोबारा जांच कराने का फैसला किया था. पिछली एसआईटी के इन केसों को बंद करने पर सुप्रीम कोर्ट के दो रिटायर्ड जजों ने अपनी रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट को सौंपी थी. इसी के बाद सुप्रीम कोर्ट ने इन केसों की फिर से जांच करने का फैसला किया था.