आईपीएल के शोरशराबे में बिलियर्डस खिलाड़ी पंकज आडवाणी का तीसरी बार एशियाई बिलियर्डस चैंपियंन बनना गुमनाम सा रहा और यह शीर्ष भारतीय इस बात से दुखी है कि जीत से ज्यादा उनकी हार सुखिर्यां बटोरती हैं.
पंकज ने एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘ यह विडंबना है कि आजकल जीत से ज्यादा मेरी हार सुखिर्यां बटोरती हैं. जब मैं जीतता हूं तो मुझे हर तरफ से प्रशंसा मिलती है लेकिन जब मैं हारता हूं तो ये ऐसा होता है कि ओह, ये कैसे हो गया. तुम कैसे हार गए? बहुत अजीब और चौंकाने वाली प्रतिक्रियाएं देखने को मिलती हैं.’’
इस विश्व चैंपियन ने कहा, ‘‘ मुझे नहीं पता कि ऐसी स्थिति में क्या करना चाहिए. क्या मुझे खुश होना चाहिए कि लोग मुझसे बहुत आशा करते हैं या निराश होना चाहिए कि मेरे बहुत लो प्रोफाइल होने से सब राजी हैं. ध्यान बटोरने के लिए आपको गलत कारणों से खबरों में होना होता है. मैं ये नहीं कर सकता.’’
पंकज आईपीएल की आलोचना करते हुए कहते हैं कि ये व्यापार और मनोरंजन का मिश्रण है. उन्होंने कहा, ‘‘ यह पूरी तरह से क्रिकेट से पहले मनोरंजन है और लोग इसे पसंद करते हैं.’