देश की आंतरिक सुरक्षा में नाम में दम करनेवाले नक्सलियों की कमर तोड़ने के लिए सरकार स्पेशल मुहिम तैयार कर रही है. नक्सली मास्टरमाइंड को दबोचने के लिए सरकार उनके सिर पर अब करोड़ों का इनाम रखने जा रही है.
सूत्रों के मुताबिक देश के 'रेड कॉरिडोर' में अपनी दहशत की हुकूमत चलानेवाले पांच बड़े नक्सली मास्टरमाइंड का सुराग देनेवाले को सरकार 5 करोड़ इनाम देगी. यानी हरेक नक्सली सरगना के सिर एक करोड़ इनाम. घने जंगलों में पनाह लिए नक्सलों की सटीक जानकारी जुटाना हमेशा से मुश्किल भरा टास्क रहा है. पुलिस और सीआरपीएफ नक्सलियों की टोह लेने की कोशिश में कभी सफल होती है तो कभी नाकाम.
सुकमा हमले के मास्टरमाइंड का पता चला
छत्तीसगढ़ के सुकमा में सीआरपीएफ की टोली पर हमला
करनेवाले नक्सली मास्टरमाइंड का पुलिस ने पता लगा लिया है. पुलिस के
मुताबिक कुख्यात नक्सली सरगना हेडमा इस हमले का साजिशकर्ता है. हेडमा ने
अपने दो साथियों सोंटू और मदन अन्ना के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया
है. इस सिलसिले में पुलिस ने कुछ गांववालों को भी पकड़ा है. पुलिस को शक है
कि इन्ही गांववालों ने सीआरपीएफ की गतिविधियों की पल पल की जानकारी
नक्सलियों को दी है. इस हमले में दो अफसरों सहित सीआरपीएफ के 14 जवान शहीद हुए थे.
उधर, झारखंड में चाईबासा से अगवा किए गए चार सरकारी कर्मचारियों को पुलिस ने नक्सलियों के चंगुल से छुड़ा लिया है. पुलिस ने यह कारनामा वारदात के महज 30 घंटे में कर दिखाया. गुरुवार की शाम चार बजे चाईबासा के एक गांव में सर्वे के लिए गए खान सुरक्षा निदेशालय के दो कर्मचारी और दो अधिकारियों को नक्सलियों ने हथियार के बल पर अगवा किया था.