scorecardresearch
 

सुकना भूमि घोटाला: पंचाट ने मांगी जांच संबंधी जानकारी

सशस्त्र बल पंचाट ने सुकना भूमि घोटाला कांड में कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी (सीओआई) के निष्कर्ष को पेश करने के लिए सेना को नोटिस जारी किया और साथ ही इस मामले में लेफ्टिनेंट जनरल अवधेश प्रकाश की भूमिका पर कई सवाल उठाए.

Advertisement
X

सशस्त्र बल पंचाट ने सुकना भूमि घोटाला कांड में कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी (सीओआई) के निष्कर्ष को पेश करने के लिए सेना को नोटिस जारी किया और साथ ही इस मामले में लेफ्टिनेंट जनरल अवधेश प्रकाश की भूमिका पर कई सवाल उठाए.

दो सदस्यीय पंचाट द्वारा सुनवाई के दौरान प्रकाश के चकील ज्योति सिंह ने लेफ्टिनेंट जनरल पी के रथ पर ‘‘विलेन’’ बनने का आरोप लगाया और कहा कि वह ‘‘अपनी गर्दन फंसी होने के कारण’’ आरोप लगा रहे हैं. रथ भी मामले में कोर्ट मार्शल का सामना कर रहे हैं. सिंह ने कहा कि उनके मुवक्किल की भूमिका लेफ्टिनेंट जनरल को इतनी अपील करने भर तक थी कि वह सैन्य स्टेशन के साथ लगती राज्य सरकार की भूमि पर शिक्षण संस्थान स्थापित करने के उनके मित्र के प्रस्ताव की पड़ताल करें.

न्यायाधीश माथुर ने कहा, ‘‘शक कहां है. आपका गहरी रुचि थी. आपने बुरी तरह अपनी पोल खोल दी, क्योंकि यह आपकी घनिष्ठता दिखाता है.’’ जब सिंह ने कहा कि प्रकाश अनापत्ति प्रमाणपत्र जारी कराने संबंधी फैसले को प्रभावित नहीं कर सकते थे, क्योंकि वह कमान श्रृंखला में कहीं नहीं थे, तो माथुर ने कहा, ‘‘सैन्य सचिव वस्तुत: चीफ ऑफ स्टाफ होता है.’’ उन्होंने कहा कि कोई भी लेफ्टिनेंट जनरल उन्हें ना नहीं कहेगा, जब तक कि वे बेहद साफ बात करने वाले नहीं हों, क्योंकि प्रकाश एक महत्वपूर्ण पद पर थे.

Advertisement
Advertisement