scorecardresearch
 

संसद के मॉनसून सत्र से पहले सुमित्रा महाजन ने बुलाई सर्वदलीय बैठक

संसद का मॉनसून सत्र इस बार 17 जुलाई से 11 अगस्त तक चलेगा. इस दौरान कई महत्वपूर्ण विधेयकों को पारित किए जाने की संभावना है, साथ ही कई अहम मुद्दों पर भी चर्चा होगी.  वहीं 17 जुलाई को ही राष्ट्रपति पद का चुनाव भी होना हैं.

Advertisement
X
लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन
लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन

Advertisement

लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन में रविवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है, जिसमें वह सदन को सुचारू रूप से चलाने के लिए सभी दलों के नेताओं से अपील करेंगी. इसके साथ ही सरकार ने भी सभी दलों के नेताओं की एक बैठक बुलाई है, जिसमें वह विपक्षी नेताओं से सहयोग की अपील करेगी.

संसद का मॉनसून सत्र इस बार 17 जुलाई से 11 अगस्त तक चलेगा. इस दौरान कई महत्वपूर्ण विधेयकों को पारित किए जाने की संभावना है, साथ ही कई अहम मुद्दों पर भी चर्चा होगी.  वहीं 17 जुलाई को ही राष्ट्रपति पद का चुनाव भी होना हैं.

माना जा रहा है कि इस बार का संसद सत्र काफी हंगामेदार होगा. कांग्रेस सहित प्रमुख विपक्षी दल मध्य प्रदेश में किसान आंदोलन, मंदसौर में किसानों पर फायरिंग, यूपी में बिगड़ती कानून व्यवस्था के अलावा घाटी के बिगड़े हालातों पर केंद्र सरकार को घेरने की कोशिश करेंगे.

Advertisement

हालांकि इनसे निपटने के लिए केंद्र सरकार भी अपनी रणनीति पर मंथन कर रही है, ताकि सदन की कार्यवाही को निर्बाध चल सके और महत्वपूर्ण विधेयकों को आम सहमति से पारित कराया जा सके.

बता दें कि मॉनसून सत्र के पहले दिन सदन में कोई विधाई काम नहीं होगा. इन दिन दिवंगत हुए दो सदस्यों लोकसभा सदस्य व अभिनेता विनोद खन्ना और राज्यसभा सदस्य व पू्र्व केंद्रीय मंत्री अनिल माधव दवे को श्रद्धांजलि देकर कार्यवाही स्थगित हो जाएगी. इन दोनों नेताओं का पिछले दिनों निधन हो गया था.

Advertisement
Advertisement