संसद भवन का वीडियो बना फेसबुक पर डाल कर आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत मान ऐसे फंस गए कि उनकी मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. मान के वीडियो बनाने के मामले की जांच कर रही समिति का कार्यकाल लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने दो सप्ताह के लिए और बढ़ा दिया है. इसके साथ ही यह हिदायत दी है कि भगवंत मान जब तक जांच चलती रहेगी तब तक संसद ना आए.
मानसून सत्र में हिस्सा नहीं ले पाएंगे मान
साफ है कि मान इस पूरे मानसून सत्र के इस हिस्से में संसद की कार्यवाही में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. क्योंकि संसद का ये सत्र 12 अगस्त तक ही है और मान पर पूरा फैसला अभी स्पीकर ने नहीं दिया है. समिति अभी जांच कर ही रही है. अब जांच समिति का कार्यकाल बढ़ा दिया गया है. उसके बाद स्पीकर इस पर फैसला देंगी.
मान ने माफी मांगी पर यह नाकाफी
जांच समिति भगवंत मान पर कार्रवाई चाहती है. क्योंकि समिति का यह मानना है कि ऐसा वीडियो बनाने से सुरक्षा से खिलवाड़ हुआ है. खुद स्पीकर सुमित्रा महाजन ने भी कहा है कि मान पर कार्रवाई तो होगी. क्या होगी यह जांच समिति तय करेगी. मान ने माफी मांगी थी. मगर स्पीकर ने उनकी माफी को काफी नहीं माना था.
मान की दलीलों से समिति असहमत
मान इस जांच कमेटी के सामने पेश भी हुए तो उन्होंने अलग ढंग से अपनी दलील देकर पठानकोट का मुद्दा उठा दिया. इसमें वह प्रधानमंत्री को ही समिति के सामने बुलाने की मांग करने लगे. समिति के सदस्य मान की इस बात से सहमत नहीं थे और वो मान के खिलाफ वीडियो मामले में कार्रवाई चाहते हैं.