scorecardresearch
 

सुमित्रा महाजन बनीं लोकसभा स्पीकर

सौम्य और सरल स्वभाव की सुमित्रा महाजन सर्वसम्मति से लोकसभा स्पीकर चुनी गईं. सदन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा स्पीकर पद के लिए सुमित्रा महाजन के नाम का प्रस्ताव रखा, जिसका समर्थन लालकृष्ण आडवाणी, राजनाथ सिंह, सुषमा स्वराज, मल्लिकार्जुन खड़गे, जीतेंद्र सिंह, जनरल वीके सिंह और एम राजमोहन रेड्डी ने किया.

Advertisement
X
लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन
लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन

सौम्य और सरल स्वभाव की सुमित्रा महाजन सर्वसम्मति से लोकसभा स्पीकर चुनी गई. सदन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा स्पीकर पद के लिए सुमित्रा महाजन के नाम का प्रस्ताव रखा. जिसका समर्थन लालकृष्ण आडवाणी, राजनाथ सिंह, सुषमा स्वराज, मल्लिकार्जुन खड़गे, जीतेंद्र सिंह, जनरल वीके सिंह और एम राजमोहन रेड्डी ने किया.

Advertisement

इसके बाद प्रोटेम स्पीकर कमलनाथ ने घोषणा की कि सुमित्रा महाजन को सर्वसम्मति से सदन का स्पीकर चुना गया है. नाम के ऐलान के बाद प्रधानमंत्री खुद सुमित्रा महाजन को स्पीकर की कुर्सी तक ले कर गए.

गौरतलब है कि सुमित्रा महाजन ने गुरुवार को लोकसभा के सबसे अहम पद के लिए नामांकन किया था. और सभी दलों ने उनके नाम पर बेहिचक मुहर लगा दी. शुक्रवार को चुनाव की औपचारिकता पूरी कर दी गई.

कौन है सुमित्रा महाजन?
सुमित्रा महाजन संसद की उन तीन सासंदों में से हैं जो सबसे लंबे समय से संसद में जनता की नुमाइंदगी कर रहे हैं. 1989 में पहली बार संसद पहुंची सुमित्रा महाजन 2014 में 8वीं बार संसद चुनकर पहुंची हैं. संसद में मध्यप्रदेश के इंदौर की नुमाइंदगी करने वाली सुमित्रा महाजन का जैसा मिजाज और जो सम्मान है, उस हिसाब से लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए उनसे बेहतर कोई नहीं.

पढ़ें...सुमित्रा के बारे में वो सब जो जानना जरूरी है

Advertisement
Advertisement