scorecardresearch
 

सर्वसम्मति से लोकसभा स्पीकर चुनी गईं सुमित्रा महाजन

लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए सुमित्रा महाजन ने गुरुवार को नामांकन दाखिल कर दिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, वरिष्ठ बीजेपी नेता लाल कृष्ण आडवाणी, सुषमा स्वराज, राजनाथ सिंह के अलावा सदन में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी सुमित्रा महाजन के नाम का प्रस्ताव किया. बाकी बड़े दलों ने भी सुमित्रा महाजन के नाम पर मुहर लगा दी.

Advertisement
X
सुमित्रा महाजन
सुमित्रा महाजन

लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए सुमित्रा महाजन ने गुरुवार को नामांकन दाखिल कर दिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, वरिष्ठ बीजेपी नेता लाल कृष्ण आडवाणी, सुषमा स्वराज, राजनाथ सिंह के अलावा सदन में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी सुमित्रा महाजन के नाम का प्रस्ताव किया. बाकी बड़े दलों ने भी सुमित्रा महाजन के नाम पर मुहर लगा दी.

Advertisement

2014 में सुमित्रा महाजन आठवीं बार सांसद चुनी गईं हैं. मीरा कुमार के बाद सुमित्रा महाजन लोकसभा की दूसरी महिला स्पीकर होने जा रही हैं.

कौन है सुमित्रा महाजन?
सुमित्रा महाजन संसद की उन तीन सासंदों में से हैं जो सबसे लंबे समय से संसद में जनता की नुमाइंदगी कर रहे हैं. 1989 में पहली बार संसद पहुंची सुमित्रा महाजन 2014 में 8वीं बार संसद चुनकर पहुंची हैं. संसद में मध्यप्रदेश के इंदौर की नुमाइंदगी करने वाली सुमित्रा महाजन का जैसा मिजाज और जो सम्मान है, उस हिसाब से लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए उनसे बेहतर कोई नहीं.

16वीं लोकसभा की दिलचस्प बातें
16वीं लोकसभा लोकतंत्र की कई मिसाल कायम कर रही है. ग्रीन कार्पेट की ट्रेजरी बेंचेज अरसे बाद एक ही पार्टी के 280 सांसदों से सजी है. बीजेपी के सांसद तो 282 थे लेकिन गोपीनाथ मुंडे की दुखद विदाई और मोदी के वडोदरा से इस्तीफे के बाद 280 बचे हैं. ये 280 सांसद एकमत होकर बहुमत साबित करते हैं.

Advertisement

16वीं लोकसभा में दिलचस्प है कि पहली बार सांसद चुने गए नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने. उनकी कैबिनेट में पहली बार चुने गए कई सांसद हैं. 16वीं लोकसभा में रिकॉर्ड 315 सदस्य पहली बार चुने गए. इसके अलावा भी कुछ नए रिकॉर्ड मिल सकते हैं. लेकिन एक रिकॉर्ड दोहराया जा रहा है. मोदी सरकार लोकसभा में फिर से स्पीकर की कुर्सी महिला शक्ति को सौंपने जा रही है. लगातार दूसरी बार लोकसभा में महिला स्पीकर का चुनाव भी एक रिकॉर्ड होगा.

Advertisement
Advertisement