गर्मी की छुट्टियों में रेल यात्रियों को होने वाली परेशानियों से निजात दिलाने के लिए उत्तर रेलवे ने मुंबई से जम्मूतवी लखनऊ और गोरखपुर के लिए समर स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है. रेलगाड़ी संख्या 02171/02172 छत्रपति शिवाजी टर्मिनस, मुम्बई-जम्मूतवी-छत्रपति शिवाजी टर्मिनस मुम्बई सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल, 02111/02112 छत्रपति शिवाजी टर्मिनस मुंबई-लखनऊ-छत्रपति शिवाजी टर्मिनस मुंबई सुपर फास्ट साप्ताहिक स्पेशल, 01117/01118 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल और 01115/01116 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल को गर्मियों के दौरान चलाया जाएगा. ये ट्रेनें अप्रैल माह की शुरुआत से जून माह के अंत तक चलाई जाएंगी.
1. रेलगाड़ी संख्या 02171/02172 छत्रपति शिवाजी टर्मिनस मुंबई-जम्मूतवी- छत्रपति शिवाजी टर्मिनस मुंबई सुपर फास्ट साप्ताहिक स्पेशल (26 फेरे)