scorecardresearch
 

SUN TV का COO यौन शोषण के मामले में गिरफ्तार

सन टीवी के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (सीओओ) सी प्रवीण को यौन उत्पीड़न के मामले में गिरफ्तार किया गया है. शुक्रवार तड़के चेन्नई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने प्रवीण को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया. प्रवीण के खिलाफ सन टेलीविजन नेटवर्क की एक पूर्व कर्मचारी ने शिकायत की थी.

Advertisement
X
Sun TV COO
Sun TV COO

सन टीवी के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (सीओओ) सी प्रवीण को यौन उत्पीड़न के मामले में गिरफ्तार किया गया है. शुक्रवार तड़के चेन्नई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने प्रवीण को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया. उनके खिलाफ सन टेलीविजन नेटवर्क की एक पूर्व कर्मचारी ने शिकायत की थी.

Advertisement

पुलिस ने प्रवीण के अन्नानगर स्थित घर पर सुबह 5 बजे छापा मारा और उन्हें गिरफ्तार कर लिया. पीड़िता सन टीवी से जुड़े चैनल 'सूर्या टीवी' में काम करती थी. पांच महीने पहले उसने कथित यौन उत्पीड़न की घटना के बाद नौकरी छोड़ दी थी. अपनी शिकायत में उसने आरोप लगाया है कि प्रवीण लगातार उसका शोषण कर रहे थे.

पीड़िता ने अपनी शिकायत के साथ व्हॉट्सएप पर दोनों के बीच हुई बातचीत, मैसेज और कॉल रिकॉर्ड पुलिस को सौंप दिए. इसके बाद चेन्नई पुलिस कमिश्नर एस जॉर्ज ने जांच के लिए यह मामला चेन्नई क्राइम ब्रांच को सौंप दिया. शुरुआती पूछताछ में इतना साफ हो गया कि पीड़िता का शारीरिक और मानसिक शोषण किया गया था.

Advertisement
Advertisement