सुनंदा पुष्कर की मौत के मामले में वरिष्ठ कांग्रेस नेता शशि थरूर का लाई डिटेक्टर टेस्ट होगा. यह जानकारी सोमवार को सूत्रों ने दी. सूत्रों की मानें तो जल्द ही शशि थरूर का लाई डिटेक्टर टेस्ट करने का मन एजेंसी बना रही है. सुनंदा की मौत की जांच करने वाली स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम ने शशि थरूर के ड्राइवर और घरेलू नौकर से पूछताछ की.
ये है माजरा
17 जनवरी 2014 को सुनंदा का शव दिल्ली के एक पांच सितारा होटल के कमरे में मिला था. दिल्ली पुलिस ने पिछले साल जनवरी में सुनंदा की मौत के मामले में हत्या का केस दर्ज किया था. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि सुनंदा की मौत जहर की वजह से हुई थी. इसके बाद पुलिस ने वाशिंगटन की एफबीआई लैब से विसरा सैंपल भेजकर जांच कराई थी.