सुनंदा पुष्कर की रहस्यमयी मौत की गुत्थी लगता है अब जल्द ही सुलझ जाएगी. दिल्ली पुलिस ने इसे हत्या करार दिया और मामले की जांच के लिए एसआईटी का भी गठन हो गया है. वहीं पाकिस्तानी पत्रकार मेहर तरार ने बुधवार को कहा कि वो इस मुद्दे पर किसी भी सवाल का जवाब देने के लिए तैयार हैं. हालांकि दिल्ली पुलिस ने उन खबरों को गलत बताया है जिसमें दावा किया गया है कि कांग्रेस सांसद और सुनंदा के पति शशि थरूर को उसने नोटिस भेजा है. बुधवार को खबरें आई थी कि दिल्ली पुलिस ने थरूर को सुनंदा केस में जांच में सहयोग को लेकर नोटिस भेजा है.
दुबई से आया था सुनंदा के हत्यारे!
मामले की जांच के लिए गठित एसआईटी इस मामले में आईपीएल कनेक्शन खंगालने में जुट गई है. पुलिस सऊदी अरब से आए दो लोगों की जानकारी जुटा रही है, जो सुनंदा की मौत के वक्त उसी होटल में ठहरे हुए थे और उनकी मौत की खबर सामने आते ही वहां से लापता हो गए थे.
हिंदी अखबार हिंदुस्तान के हवाले से यह खबर आई है. ऐसी आशंका है कि सुनंदा की हत्या में इन दोनों का हाथ हो सकता है. खबरें आ चुकी हैं कि सुनंदा पुष्कर आईपीएल की जानकारियां उजागर करना चाहती थीं. सूत्रों की मानें तो सुनंदा आईपीएल में टीम को लेकर उठे विवाद के बारे में कई जानकारियां उजागर करना चाहती थीं. आर्थिक लेन-देन को लेकर उठे विवादों से जुड़े कई अहम सबूत भी सुनंदा सार्वजनिक करना चाहती थीं.
'तरार देंगी हर सवाल का जवाब'
वहीं पाकिस्तानी पत्रकार मेहर तरार ने बुधवार को कहा कि वो इस मुद्दे पर किसी भी सवाल का जवाब देने के लिए तैयार हैं.
तरार (46) ने कहा, 'अगर वे मुझसे कुछ भी पूछना चाहते हैं, अगर वे जो भी सोचते हैं और उन सवालों पर जो भी जवाब चाहते हैं... उनका मैं जवाब दे सकती हूं.'
थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर की मौत से जुड़ी मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर दिल्ली पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है, जिसके एक दिन बाद तरार का यह बयान आया. मेडिकल रिपोर्ट में यह कहा गया है कि सुनंदा पुष्कर की मौत जहर से हुई. थरूर की पत्नी सुनंदा ने अपनी मौत से पहले तरार पर आईएसआई का एजेंट होने का आरोप लगाया था.
तरार ने कहा कि उन्हें सुनंदा के ट्वीट का जवाब नहीं देना चाहिए था. सुनंदा ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर अपने पति के अकाउंट से भेजे गए कुछ निजी संदेशों जिन्हें कथित तौर पर तरार ने थरूर को भेजे थे, का हवाला देते हुए आरोप लगाया कि तरार उनके पति पर नजर रख रही हैं.
दक्षिण दिल्ली के एक फाइव स्टार होटल में पिछले साल 17 जनवरी की रात सुनंदा (52) लाश पाई गई थी. एक दिन पहले ही थरूर के साथ तरार के कथित संबंधों को लेकर उनकी तरार के साथ ट्विटर पर बहस हुई थी.