पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर की संदिग्ध मौत मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. इस मामले में सरोजिनी नगर थाने में आईपीसी की धारा 302 के तहत एफआईआर दर्ज हुई है.
इस एफआईआर की कॉपी 'आज तक' के पास है. एफआईआर के मुताबिक सुनंदा के जिस्म पर जो चोट के निशान पाए गए थे उनमें कई निशान धारदार हथियार से लगी चोट के थे.
ये खुलासा हुआ है ऑटोप्सी बोर्ड की रिपोर्ट से. रिपोर्ट से लगता है कि मौत से पहले हाथापाई हुई थी. रिपोर्ट में कहा गया है कि सुनंदा की मौत जहर से हुई है. रिपोर्ट के मुताबिक परिस्थितिजन्य साक्ष्य का इशारा भी जहर से हुई मौत की तरफ है.
एम्स की अंतिम मेडिकल रिपोर्ट में कहा गया है कि उनकी मृत्यु जहर के सेवन से हुई जो या तो मुंह से शरीर में गया या इंजेक्शन के जरिये अंदर पहुंचा.
रिपोर्ट के मुताबिक शरीर पर चोट के जो भी निशान हैं, वो कतई इतने गंभीर नहीं हैं जिससे मौत हो सिर्फ इंजरी नंबर 10 को छोड़कर. इंजरी नंबर 10 इंजेक्शन के निशान हैं. चोट के कई निशान 12 घंटे से चार दिन पुराने हैं.