केंद्रीय मंत्री शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर की मौत जहर से हुई है. पुष्कर की मौत की जांच कर रहे एसडीएम ने अपनी रिपोर्ट में यह कहा है. यह रिपोर्ट मंगलवार को जारी की गई है.
एसडीएम आलोक शर्मा ने पुलिस से विषाक्तता का कारण पता करने और जांच में यह सुनिश्िचत करने के लिए कहा है कि यह हत्या का मामला है या आत्महत्या का. एसडीएम ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि सुनंदा की मौत जहर के कारण हुई है, लेकिन विसरा रिपोर्ट आने के पहले यह कहना जल्दबाजी होगी कि उन्होंने जहर खाया था या जो दवाएं उन्होंने ली, उसी ने जहर का काम कर दिया.
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) से रिपोर्ट हासिल करने वाले एसडीएम ने तथ्यों का खुलासा करने से यह कहते हुए मना कर दिया कि रिपोर्ट मुहरबंद है. उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के निष्कर्षों को देखते हुए मैंने सुनंदा पुष्कर की मौत की जांच करने का आदेश दिया है.
पुलिस सूत्रों ने कहा कि सोमवार को एसडीएम को पोस्टमार्टम रिपोर्ट सौंप दी गई, जिसमें कहा गया है कि तय से ज्यादा मात्रा में दवा लेने के कारण सुनंदा की मौत हुई. सूत्रों ने कहा कि सुनंदा के शरीर पर एक दर्जन से ज्यादा चोट के निशान पाए गए और उसे 'हाथापाई' के निशान के रूप में माना गया है.
सुधीर के. गुप्ता के नेतृत्व में तीन सदस्यीय दल ने पोस्टमार्टम किया. शुक्रवार को सुनंदा एक होटल में मृत पाई गई थी. पुलिस को जांच के दौरान सुनंदा के कमरे से अल्प्रैक्स के स्ट्रिप मिले थे.