scorecardresearch
 

100 करोड़ की मालकिन थी सुनंदा पुष्‍कर

सुनंदा पुष्‍कर भले ही अब हमारे बीच न हों, लेकिन उनकी पहचान सिर्फ केंद्रीय मंत्री शशि थरूर की पत्‍नी तक ही सीमित नहीं थी. 52 साल की सुनंदा एक सफल बिजनेस वुमन थीं और उनकी खुद की संपत्ति 100 करोड़ रुपये से अधिक है.

Advertisement
X
शशि थरूर और सुनंदा पुष्‍कर
शशि थरूर और सुनंदा पुष्‍कर

सुनंदा पुष्‍कर भले ही अब हमारे बीच न हों, लेकिन उनकी पहचान सिर्फ केंद्रीय मंत्री शशि थरूर की पत्‍नी तक ही सीमित नहीं थी. 52 साल की सुनंदा एक सफल बिजनेस वुमन थीं और उनकी खुद की संपत्ति 100 करोड़ रुपये से अधिक है.

Advertisement

आईपीएल विवाद में नाम सामने आने के बाद अपने एक इंटरव्यू में सुनंदा ने खुद को 'थरूर की प्रॉक्‍सी' कहे जाने को खारिज किया था. यही नहीं तब उन्‍होंने गुस्‍से में ही सही अपनी खुद की सफलताओं को बड़े गर्व से बताया था.

गौरतलब है कि अप्रैल 2010 में सुनंदा ने आईपीएल में अपने 70 करोड़ रुपये की हिस्‍सेदारी को भ्रष्‍टाचार के आरोपों के कारण छोड़ दिया था. मामले में आरोप था कि शशि थरूर ने सुनंदा को सामने रखते हुए कोच्‍ची टीम खरीदने के लिए टीम मालिकों के लिए 70 करोड़ रुपये जुटाए थे.

बीते शुक्रवार 17 जनवरी को सुनंदा ने नई दिल्‍ली के एक होटल में सुसाइड कर लिया था. सुंनदा की मौत को केंद्रीय मंत्री शशि थरूर और पाकिस्‍तान में उनकी एक महिला मित्र मेहर तरार के बीच बढ़ती नजदीकियों के बाबत देखा जा रहा है.

Advertisement

सुनंदा की संपत्ति का ब्‍यौरा-

Advertisement
Advertisement