scorecardresearch
 

'बुश, मनमोहन ले रहे थे सुनंदा से सलाह'

पूर्व केंद्रीय मंत्री शशी थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर की रहस्यमयी मौत के मामले में नया टि्वस्ट आ गया है. उनके करीबी दोस्त तेज सर्राफ के मुताबिक सुनंदा एक दो नहीं, मुट्ठी भर गोलियां खाती थीं. बिना गोलियां खाए उन्हें नींद नहीं आती थीं. ज्यादा गोलियां खाने की वजह से वह दो बार बेहोश भी हो गई थीं.

Advertisement
X
सुनंदा पुष्कर (फाइल फोटो)
सुनंदा पुष्कर (फाइल फोटो)

पूर्व केंद्रीय मंत्री शशी थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर की रहस्यमयी मौत के मामले में नया टि्वस्ट आ गया है. उनके करीबी दोस्त तेज सर्राफ के मुताबिक सुनंदा एक दो नहीं, मुट्ठी भर गोलियां खाती थीं. बिना गोलियां खाए उन्हें नींद नहीं आती थीं. ज्यादा गोलियां खाने की वजह से वह दो बार बेहोश भी हो गई थीं.

Advertisement

तेज सर्राफ ने एक न्यूज चैनल से बातचीत में बताया कि दिसंबर 2013 में शशी थरूर और सुनंदा गोवा में उनके मेहमान थे. उन्होंने बताया, 'मैंने उन्हें मुट्ठी भर गोलियां खाते देखा. मैंने कारण पूछा तो सुनंदा ने बताया कि उन्हें नींद नहीं आती है.' बकौल तेज सर्राफ सुनंदा ने कहा, 'मैं सालों से सोई नहीं हूं. मेरे पास एलप्रेक्स समेत और कई पेन किलर हैं.' इसके बाद सर्राफ ने उन्हें बताया कि यह बेहद खतरनाक है.

तेज सर्राफ ने यह भी दावा किया है कि सुनंदा ने उन्हें बताया था कि पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पॉलिसी के संबंध में उनसे सलाह ले रहे थे.

सुनंदा की मौत के एक साल बाद चुप्पी तोड़ने वाले तेज सर्राफ ने यह भी कहा कि वह इस मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस के सामने भी बयान देने को तैयार हैं.

Advertisement
Advertisement