केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री शशी थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट एम्स ने तैयार कर ली है. सोमवार को एम्स प्रबंधन ने एसडीएम आलोक शर्मा को इसे सौंप दी है.
अभी तक सुनंदा पुष्कर की मौत किन कारणों से हुई, इस पर सस्पेंस बना हुआ था. अब माना जा रहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का खुलासा होगा. पुलिस और एसडीएम इस बात पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं कि सुनंदा की मौत के पीछे कोई आपराधिक कारण है या नहीं और थरूर व पाकिस्तानी पत्रकार मेहर तरार के बीच कथित संपर्क सुनंदा की मौत के लिए किस हद तक जिम्मेदार है.
गौरतलब है कि शुक्रवार की रात सुनंदा को दक्षिण दिल्ली के होटल लीला पैलेस में मृत पाया गया था. होटल के सीसीटीवी फुटेज को खंगालने और थरूर के निजी कर्मचारी से पूछताछ के बाद पुलिस ने उन लोगों से सवाल पूछने का फैसला किया. इनके बारे में समझा जाता है कि सुनंदा ने गुरुवार की रात अपने पति से हुए कथित झगड़े के बाद बात की थी.