scorecardresearch
 

इस साल गूगल पर छाई रहीं सनी लियोन, सलमान-कटरीना से ज्यादा किया गया सर्च

आप जानते हैं, इस साल गूगल पर किस हस्ती को सबसे ज्यादा सर्च किया गया? जवाब है सनी लियोन. जी हां, एडल्ट फिल्मों से बॉलीवुड में कदम रखने वाली सनी को एक हिट फिल्म का इंतजार अब भी है, लेकिन गूगल सर्च के मामले में उन्होंने शाहरुख, कटरीना और सलमान जैसी दिग्गज हस्तियों को पीछे छोड़ दिया है.

Advertisement
X
सनी लियोन
सनी लियोन

आप जानते हैं, इस साल गूगल पर किस हस्ती को सबसे ज्यादा सर्च किया गया? जवाब है सनी लियोन. जी हां, एडल्ट फिल्मों से बॉलीवुड में कदम रखने वाली सनी को एक हिट फिल्म का इंतजार अब भी है, लेकिन गूगल सर्च के मामले में उन्होंने शाहरुख, कटरीना और सलमान जैसी दिग्गज हस्तियों को पीछे छोड़ दिया है.

Advertisement

दिलचस्प बात यह है कि सर्च की गई टॉप-10 हस्तियों में कोई भी राजनेता नहीं है. शाहरुख खान पांचवे नंबर पर खिसक गए हैं. ट्विटर क्वीन पूनम पांडे भी इस लिस्ट में शामिल हैं मगर उनकी प्रतिद्वंद्वी शर्लिन चोपड़ा को जगह नहीं मिल पाई है.

इस साल संन्यास लेने वाले सचिन तेंदुलकर भी खूब सर्च किए गए हैं. रैप की दुनिया में छा जाने वाले योयो हनी सिंह का नाम भी गूगल पर छाया रहा. 'सिंघम' और 'स्पेशल 26' जैसी फिल्में करने वाली काजल अग्रवाल को यहां देखकर शायद आप हैरान हों, लेकिन साउथ में बढ़ती लोकप्रियता से वह भी खूब सर्च की गईं.

भारत में गूगल पर सर्च किए गए टॉप 10 लोग
1. सनी लियोन: देखें जैकपॉट के प्रीमियर पर सनी का सुपर अवतार
2. सलमान खान: देखें किसके साथ रोमांटिक हो रहे हैं सल्लू
3. कटरीना कैफ: रणबीर के साथ uncensored तस्वीरें
4. दीपिका पादुकोण:  'येलो-येलो स्वीटफेलो' नजर आईं दीपिका
5. शाहरुख खान: जब सलमान से गले मिले किंग खान
6. हनी सिंह: एजेंडा आज तक के मंच पर यो यो का रंग
7. काजल अग्रवाल: रैंप पर छा गईं काजल
8. करीना कपूर: जब उड़ी प्रेग्नेंसी की अफवाह
9. सचिन तेंदुलकर: थैंक्यू सचिन! क्रिकेट तुम्हें कभी नहीं भूलेगा
10. पूनम पांडे: सेल्फ क्लिकिंग मोड में ट्विटर क्वीन

Advertisement
Advertisement