scorecardresearch
 

ओडिशा और आंध्र के तटीय इलाकों में बढ़ा समुद्री तूफान 'पिलिन' का खतरा, सेना और एनडीआरएफ अलर्ट

'पिलिन' नाम का तूफान भारत से महज 450 किलोमीटर की दूरी पर है. और हर घंटे ये और करीब आता जा रहा है. आने वाले 24 घंटे भारत की नजर से बेहद अहम हैं. भारत ही नहीं विदेश की कई एजेसियां इस तूफान पर नजर बनाए हुए हैं, क्योंकि कुछ वैज्ञानिकों को आशंका है कि ये तूफान सुपर सायक्लोन में तब्दील हो सकता है और अगर ये हुआ तो तबाही कई गुना बढ़ जाएगी.

Advertisement
X
'पिलिन' की सेटेलाइट तस्वीर
'पिलिन' की सेटेलाइट तस्वीर

'पिलिन' नाम का तूफान भारत से महज 450 किलोमीटर की दूरी पर है. और हर घंटे ये और करीब आता जा रहा है. आने वाले 24 घंटे भारत की नजर से बेहद अहम हैं. भारत ही नहीं विदेश की कई एजेसियां इस तूफान पर नजर बनाए हुए हैं, क्योंकि कुछ वैज्ञानिकों को आशंका है कि ये तूफान सुपर सायक्लोन में तब्दील हो सकता है और अगर ये हुआ तो तबाही कई गुना बढ़ जाएगी.

Advertisement

14 साल पहले आया था 'महातूफान'
1999 के बाद पहली बार भारत के करीब इतना बड़ा तूफान बनकर तैयार हो गया है. 14 साल पहले भारत में महातूफान आया था, जिसमें करीब 15 हजार लोगों की मौत हो गयी थी. अब एक बार फिर उसी तरह की हवाएं चलना शुरु हो गई हैं. मौसम वैज्ञानिकों को आशंका है कि ये तूफान सुपर साइक्लोन यानी महा तूफान की शक्ल ले सकता है.

12 अक्टूबर की रात आंध्र प्रदेश पहुंचेगा 'पिलिन'
ये तूफान 12 अक्टूबर की रात आंध्र प्रदेश को छू जाएगा. सेटेलाइट से ली गई तस्वीरों में गोल-गोल घूमते हुए सफेद घेरे के रूप में 'पिलिन' को देखा जा सकता है. फिलहाल इसके अंदर हवाएं 210 किलोमीटर प्रति घंटे से भी ज्यादा की रफ्तार से घूम रही हैं. मौसम विभाग के मुताबिक सायक्लोन 'पिलिन' की जबरदस्त ताकत के चलते समंदर में बहुत ऊंची लहरें उठने की आशंका है. 12 अक्टूबर को उत्तरी आंध्र प्रदेश और दक्षिणी उड़ीसा के समंदरों में 3 मीटर तक ऊंची लहरें उठ सकती हैं. अभी तक के अनुमानों के मुताबिक इसके 12 तारीख की रात तक भारतीय तट पर पहुंचने की आशंका है. इस वक्त ये तूफान व्हेरी सीवियर कैटेगरी का है. लेकिन मौसम विभाग इसके सुपर सायक्लोन यानी महातूफान बनने की आशंका को अभी खारिज भी नहीं कर रहे हैं.

Advertisement

नॉर्थ इंडिया तक होगी भारी बारिश इस वजह से आंध्र प्रदेश और उड़ीसा के तटीय इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश हो रही है. मौसम के जानकारों का कहना है कि तूफान का असर सिर्फ उड़ीसा या आंध्रप्रदेश तक सीमित नहीं रहेगा. बल्कि दिल्ली, हरियाणा, झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश तक इसके प्रभाव से भारी बारिश होगी. इसका एक ट्रेलर शुक्रवार को दिल्ली और आसपास के इलाकों में देखा गया. दिल्ली में अचाकन बेमौसम बारिश की वजह से इलाके का तापमान बेहद कम हो गया.

किन-किन इलाकों में मच सकती है भारी तबाही...
'पिलिन' तूफान की वजह से स्थानीय प्रशासन पुरी, गोपालपुर, श्रीकाकुलम, गंजाम, कुर्टा, जगतसिंह जिलों में समंदर के किनारे के निचले इलाकों को खाली करा रहा है. इन सभी जिलों में खेती को भारी नुकसान पहुंचना करीब-करीब तय है. मौसम विभाग के मुताबिक उत्तरी अंडमान सागर में बना सायक्लोन 'पिलिन' उड़ीसा के पारादीप से तकरीबन 500 किलोमीटर की दूरी पर है. मौसम विभाग के मुताबिक 12 तारीख की सुबह से उड़ीसा, आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल के समंदर में हलचल शुरू हो जाएगी. इसी के साथ इन राज्यों में भारी बारिश का सिलसिला शुरू हो जाएगा. खास बात ये है कि उत्तर अंडमान में बना ये सिस्टम प्रशांत महासागर से बंगाल की खाड़ी में दाखिल हुआ. ये जितनी देर तक समुंद्र में रहेगा. इसके उतने ही ज्यादा खतरनाक होने की आशंका बढ़ सकती है. इसी वजह से केंद्र सरकार और सभी प्रभावित राज्य सरकारों ने राहत के लिए कमर कस ली है, लेकिन इसके बावजूद तबाही तय है. फिलहाल बस इसे कम करने की कवायद जारी है.

Advertisement

तैयारियों में जुटा है एनडीआरएफ और प्रशासन
करीब दो करोड़ लोग 'पिलिन' के प्रभाव क्षेत्र में आ सकते हैं. सरकार तैयारियों में जुटी है, अब इस तैयारी का सच तो तूफान के गुजर जाने के बाद ही सामने आएगा. सेटेलाइलट की तस्वीरों से ही साफ है कि 'पिलिन' तूफान भारत के दक्षिण-पूर्वी हिस्से को छुएगा. अनुमान लगाया जा रहा है कि चक्रवात बनने के बाद ये तूफान उत्तरी आंध्र प्रदेश के कलिंगापत्तनम और दक्षिण उड़ीसा पारादीप के बीच समुद्र तट पर टकराएगा. 'पिलिन' की बढ़ती विनाशक क्षमता को देखते हुए नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी यानी एनडीएमए ने राज्य सरकारों को सतर्क कर दिया है. एनडीआरएफ की कई टीमें उड़ीसा और आंध्र प्रदेश में तैनात कर दी गई हैं. तूफान से होने वाली तबाही को रोका नहीं जा सकता, लेकिन इसे कम जरूर किया जा सकता है. इसी वजह से भारतीय वायुसेना को राहत और बचाव काम के लिए तैनात कर दिया गया है. भारतीय वायुसेना के दो आईएएफ आईएल-76 जहाज ने एनडीआरएफ की टीम और राहत बचाव के सामान को भुवनेश्वर पहुंचाना शुरु कर दिया है. साथ ही रायपुर, नागपुर, जगदलपुर, बाराकपुर, रांची और ग्वालियर के एयरपोर्फ बेस को अलर्ट रहने के लिए कहा गया है. 64 हजार लोगों को श्रीकाकुलम वाईजैग और विजयानगरम जैसे उत्तरी तटवर्ती जिलों से खाली कराया गया है. साथ ही पूरे इलाके में 850 राहत कैंप तैयार किए गये हैं. हर किलोमीटर पर एक राहत कैंप होगा.

Advertisement

आंध्र प्रदेश में हालात पर निगरानी रखने के लिए प्रभावित जिलो में कंट्रोल रूम बनाए गए हैं, जो सीधे राज्य सचिवालय में बने कंट्रोल रूम से जुड़े हुए हैं. इतनी तैयारियों से ही आप अंदाजा लगा लें कि 'पिलिन' को लेकर पूरा प्रशासन कितना गंभीर है. और पिछले तूफानों से तजुर्बा लेते हुए इस बार कोई भी कोर कसर छोडी नहीं जा रही है.

Advertisement
Advertisement