scorecardresearch
 

Cyclone Amphan Tracking: आज 185 किमी की रफ्तार से बंगाल-ओडिशा के तट से टकराएगा अम्फान, प्रशासन अलर्ट

Cyclone Amphan Live Tracking: बंगाल की खाड़ी में उठा चक्रवात तूफान अम्फान अब सुपर साइक्लोन में बदल चुका है. जो 20 मई यानी बुधवार को पश्चिम बंगाल के दीघा और बांग्लादेश के हतिया द्वीप के बीच में टकरा सकता है. उस वक्त इसकी हवा की गति 185 किलोमीटर प्रति घंटे हो सकती है.

Advertisement
X
Track Super Cyclone Amphan in Odisha, West Bengal Live (चक्रवाती तूफान अम्फान का खतरा)
Track Super Cyclone Amphan in Odisha, West Bengal Live (चक्रवाती तूफान अम्फान का खतरा)

Advertisement

  • सुपर साइक्लोन में बदला चक्रवाती तूफान अम्फान
  • बंगाल-ओडिशा के साथ कई तटीय राज्यों में अलर्ट
  • तटीय इलाकों में एनडीआरएफ की टीमें तैनात

बंगाल की खाड़ी में उठा चक्रवात तूफान अम्फान अब सुपर साइक्लोन (Super Cyclone) में बदल चुका है. जो अब तेज रफ्तार के साथ पश्चिम बंगाल और ओडिशा की तरफ बढ़ रहा है. मौसम विभाग का अनुमान है कि उफान पर पहुंचकर सुपर साइक्लोन तबाही मचा सकता है. पश्चिम बंगाल के दीघा में मंगलवार शाम से तेज हवाएं चलने लगी हैं. साथ ही बारिश भी शुरू हो गई है. बुधवार को इसी इलाके में अम्फान तूफान के आने का अनुमान है.

साइक्लोन के खतरे को देखते हुए राज्य सरकारों के साथ-साथ केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार भी एक्टिव हो गई है. गृह मंत्री अमित शाह ने आज पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से बात की और उन्हें केंद्र से हर संभव मदद पहुंचाने की बात कही. वहीं, कोलकाता में भी चक्रवात का असर दिखाई देने लगा और बारिश हो रही है. बंगाल में अम्फान के चलते बुधवार को भूस्खलन की आशंका है.

Advertisement

NDRF के डीजी बोले- दोहरी चुनौती का कर रहे हैं सामना

एनडीआरएफ के चीफ एसएन प्रधान ने मंगलवार शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि चक्रवात को लेकर निगरानी रखी जा रही है. ओडिशा में राहत कार्यों के लिए एनडीआरएफ की 15 टीमों को तैनात किया गया है जबकि पश्चिम बंगाल में 19 टीमों की तैनाती की गई है, वहीं 2 टीमों को स्टैंडबाई पर रखा गया है. इसके अलावा एनडीआरएफ ने 6 बटालियन को रिजर्व रखा है. हर बटालियन में 4-4 टीमें है यानी कुल मिलाकर 24 टीमें स्टैंड बाई पर हैं. प्रधान ने कहा कि हम ऐसी स्थिति में हैं, जिसमें हमें कोरोना वायरस और महाचक्रवात की दोहरी चुनौतियों को सामना करना पड़ रहा है.

तेजी रफ्तार से बढ़ रहा सुपर साइक्लोन

मौसम विभाग के अनुसार यह चक्रवात उत्तर और उत्तर पश्चिम दिशा में 17 किमी प्रतिघंटे के स्पीड से बढ़ रहा है. अनुमान है कि इसकी गति अभी और बढ़ेगी. ये चक्रवात 20 मई की शाम तक पश्चिम बंगाल के दीघा और बांग्लादेश के हादिया में टकराएगा.

मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक यह चक्रवाती तूफान (Cyclone Amphan) मंगलवार शाम तक बंगाल की खाड़ी से उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ रहा है. ये पश्चिम बंगाल-बांग्लादेश के बीच दिग और हटिया द्वीप समूह (बांग्लादेश) के पास सुंदरवन के हिस्सों को पार करता हुआ आगे बढ़ सकता है. इस प्रकार यह अपने भीषण रूप में परिवर्तित होगा. इससे तटिए राज्यों को नुकसान का खतरा है. इन राज्यों के लिए अगले कुछ घंटे काफी अहम हैं.

Advertisement

इसके मद्दे नजर मौसम विभाग ने पूर्वी तटों के राज्य तमिलनाडु और पुडुचेरी से लेकर आंध्र प्रदेश, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा, मिजोरम, मणिपुर और आस-पास के तटीय इलाकों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं, ओडिशा के तटीय जिले हाई अलर्ट पर हैं.

पश्चिम बंगाल-ओडिशा में भारी नुकसान की आशंका

वहीं, भारतीय मौसम विभाग (IMD) के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा ने कहा कि बंगाल की खाड़ी में बने ताकतवर चक्रवाती तूफान अम्फान से पश्चिम बंगाल और ओडिशा के तटीय जिलों में भारी नुकसान हो सकता है. उन्होंने कहा, अम्फान ओडिशा में 1999 में तूफान के बाद दूसरा सुपर साइक्लोन (चक्रवाती तूफान) है. 1999 के सुपर साइक्लोन ने 9 हजार से अधिक लोगों की जान ले ली थी.

amphan-1_051920125239.jpg

उन्होंने कहा कि 700 किलोमीटर तक फैले और लगभग 15 किलोमीटर ऊंचाई वाला चक्रवात अम्फान अपने केंद्र में 220 से 230 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से घूम रहा है. जो तेज रफ्तार से उत्तर की ओर बढ़ रहा है, यह ओडिशा के पारादीप से 600 किलोमीटर दक्षिण में, पश्चिम बंगाल के दीघा से 750 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पश्चिम और बांग्लादेश के खेपुरा से करीब 1000 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण-पश्चिम में केंद्रित है.

Advertisement

पश्चिम बंगाल-ओडिशा में ऑरेंज अलर्ट जारी

सुपर साइक्लोन के 20 मई को सुंदरबन के करीब दीघा द्वीप और बांग्लादेश के हटिया द्वीप के बीच टकराने की आशंका है. मौसम विभाग ने तटीय पश्चिम बंगाल और ओडिशा के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जहां इससे भारी नुकसान होने की आशंका है.

imd_051820105508_051920124649.jpgसैटेलाइट से ली गई चक्रवात अम्फान की तस्वीर (फोटो-PTI)

मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण और उत्तर परगना, पश्चिम और पूर्व मेदिनीपुर, हुगली, हावड़ा और कोलकाता जैसे पश्चिम बंगाल के तटीय जिलों में 19 मई से बारिश शुरू होगी. मौसम विभाग के डीजी ने कहा पश्चिम बंगाल में पूर्वी मिदनापुर, दक्षिण और उत्तर 24 परगना, हावड़ा, हुगल और कोलकाता के इलाकों में तूफान का ज्यादा असर होगा. वहीं ओडिशा में जगतसिंहपुर, केंद्रपाड़ा, भद्रक और बालासोर जिलों पर चक्रवात ज्यादा खतरा मंडरा रहा है. दोनों राज्यों के तटीय इलाकों में रेल और रोड ट्रांसपोर्ट 20 मई तक बंद रखने का फैसला हुआ है.

चक्रवात तूफान को देखते हुए ओडिशा और पश्चिम बंगाल की सरकार ने जरूरी कदम उठाने शुरू कर दिए हैं. पश्चिम बंगाल और ओडिशा सरकार तटीय इलाकों से लोगों को बाहर निकाल कर सुरक्षित जगहों पर पहुंचा रही है.

एनडीआरएफ के डीजी ने कहा कि ओडिशा और पश्चिम बंगाल की तरफ से जो भी मांग की जा रही है, हम उसे पूरा कर रहे हैं. पश्चिम बंगाल में एनडीआरएफ की टीमों को पहले से तैनात कर दी गई हैं. इसके अलावा चार टीमों को तैयार यानी स्टैंड बाई पर रखा गया है. जबकि ओडिशा में 13 टीमें तैनात की गई हैं और 17 स्टैंड बाई पर रखा गया है. साथ ही आर्मी, एयर फोर्स, नेवी और कोस्ट गार्ड की टीमों को भी अलर्ट पर रखा गया है.

Advertisement

तूफान की तेज रफ्तार से तबाही की आशंका

भारत मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक चक्रवात अम्फान ने दक्षिण और मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर तीव्र तूफान का रूप ले लिया है. यह बंगाल की दक्षिण खाड़ी के मध्य भागों में 6 घंटे के दौरान 13 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार के साथ उत्तर/उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ गया है. जो 20 मई को पश्चिम बंगाल, ओडिशा और बांग्लादेश के तटों से टकराएगा. इस दौरान हवा की गति करीब 155-165 किमी प्रति घंटा होगी. तूफान की तीव्रता के कारण भारी नुकसान का अनुमान है.

ये भी पढ़ें- सुपर साइक्लोन में बदला चक्रवात 'अम्फान', बंगाल-ओडिशा में अलर्ट

मछुआरों को समंदर किनारे ना जाने की चेतावनी

मौसम विभाग की ओर से मछुआरों को 20 तारीख तक ओडिशा और बंगाल के तटों के समंदर किनारे ना जाने की सलाह दी गई है. एसडीएमए ने भूस्खलन की संभावना वाले इलाकों और नदी के किनारे व तटीय क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा है. साथ ही मछुआरों को चेतावनी दी गई है कि वे समंदर किनारे या मछली पकड़ने न जाएं.

बंगाल-ओडिशा के साथ इन राज्यों में भी होगा 'अम्फान' का असर, अलर्ट जारी

तूफान अम्फान को लेकर केरल के 13 जिलों में येलो अलर्ट

Advertisement

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को चक्रवाती तूफान 'अम्फान' के कारण केरल में भारी बारिश का अनुमान जाहिर किया है. इसके बाद राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एसडीएमए) ने आज यानी मंगलवार के लिए 9 जिलों में येलो अलर्ट जारी कर दिया है. येलो अलर्ट का मतलब है कि लोगों और अधिकारियों को सतर्क रहना होगा, क्योंकि राज्य में भारी बारिश की उम्मीद की जा रही है.

कई राज्यों में भारी बारिश का अनुमान, ऑरेंज अलर्ट जारी

मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक केरल, तटीय कर्नाटक और दक्षिणी तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश जारी रहने की उम्मीद है. आंतरिक तमिलनाडु, आंतरिक कर्नाटक, मध्य महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और उत्तर पूर्वी राज्यों में कुछ स्थानों पर बारिश के आसार हैं. चक्रवाती तूफान अम्फान का असर देश के 8 राज्यों पर पड़ सकता है. जिसे लेकर कई राज्यों में अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने चक्रवाती तूफान की आशंका को देखते हुए पूर्वी तटों के राज्य तमिलनाडु और पुडुचेरी से लेकर आंध्र प्रदेश, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा, मिजोरम, मणिपुर और आस-पास के तटीय इलाकों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, ओडिशा के तटीय जिले हाई अलर्ट पर हैं.

Advertisement
Advertisement