scorecardresearch
 

राजद विधायक के समर्थकों ने की बीडीओ की पिटाई

बिहार के समस्तीपुर जिले के पटोरी थाना अंतर्गत गुलगानिन घाट पर पटोरी प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) मोहददीनगर राजद विधायक अजय कुमार के समर्थकों द्वारा पिटाई के मामले में स्थानीय थाना में दो दर्जन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी.

Advertisement
X

Advertisement

बिहार के समस्तीपुर जिले के पटोरी थाना अंतर्गत गुलगानिन घाट पर पटोरी प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) मोहददीनगर राजद विधायक अजय कुमार के समर्थकों द्वारा पिटाई के मामले में स्थानीय थाना में दो दर्जन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी.

पटोरी के अनुमंडल अधिकारी जयसिंह ने बताया कि विधायक कोष से खरीदे गये मोटरबोट को पत्थरघाट से चलाने की स्थानीय लोगों के अनुरोध पर सरकारी आदेश के अनुपालन के लिये प्रखंड विकास पदाधिकारी अनिल कुमार गुलगालिन घाट गये हुये थे.

उन्होंने बताया कि पत्थरघाट से मोटरवोट को चलाने का विरोध कर रहे स्थानीय राजद समर्थक ने बीडीओ के साथ मारपीट की और उन्हें गंगा नदी में डूबाने का प्रयास किया.

सिंह ने बताया कि इस सिलसिले में बीडीओ द्वारा मोहददीनगर विधायक के दो दर्जन समर्थकों के विरुद्ध स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

Advertisement

इस बीच विधायक ने उनके समर्थकों द्वारा मारपीट की बात से इंकार करते हुये इसे उन्हें फंसाने की साजिश बताया.

पुलिस द्वारा मामले की छानबीन की जा रही है.

Advertisement
Advertisement