scorecardresearch
 

सीएम के रूप में समर्थकों ने किया जगन का समर्थन

आंध्र प्रदेश कांग्रेस समिति द्वारा वाईएस राजशेखर रेड्डी के निधन पर आयोजित शोक सभा में दिवंगत मुख्यमंत्री के बेटे जगनमोहन को अगला मुख्यमंत्री बनाए जाने के लिए उनके समर्थकों ने खुलकर आवाज उठाई.

Advertisement
X

आंध्र प्रदेश कांग्रेस समिति द्वारा वाईएस राजशेखर रेड्डी के निधन पर आयोजित शोक सभा में दिवंगत मुख्यमंत्री के बेटे जगनमोहन को अगला मुख्यमंत्री बनाए जाने के लिए उनके समर्थकों ने खुलकर आवाज उठाई.

जगन के समर्थन में उतरे युवा समर्थक
दस मिनट तक सर्वधर्म प्रार्थना सभा और सांत्वना संदेशों के पढ़े जाने तथा दो मिनट के मौन के अंत में गांधी भवन स्थित प्रदेश कांग्रेस समिति के मुख्यालय में भीड़ जमा हो गई जिसमें अधिकतर संख्या जगनमोहन के युवा समर्थकों की थी. इनमें महिलाएं भी शामिल थीं. समर्थकों का कहना था कि वाईएसआर के बेटे को अगला मुख्यमंत्री बनाया जाए. वे नारे लगा रहे थे कि हम जगन को चाहते हैं. बहुत से समर्थकों ने जगन और वाईएसआर की तस्वीरों वाले पोस्टर हाथों में ले रखे थे.

कुछ नेताओं ने जगन के खिलाफ की नारेबाजी
इस अवसर पर जगनमोहन खुद उपस्थित नहीं थे. वह अपने पिता के अंतिम संस्कार के दो दिन बाद अभी अभी हैदराबाद पहुंचे हैं. समर्थक उन कुछ नेताओं के खिलाफ भी नारेबाजी कर रहे थे जिन्होंने जगनमोहन को अगला मुख्यमंत्री बनाए जाने के प्रयासों की निन्दा की है. एक पोस्टर पर लिखा था वीएचआर वापस जाओ जिसमें राज्यसभा सदस्य वी हनुमंत राव का जिक्र था.

Advertisement
Advertisement