scorecardresearch
 

सुप्रीम कोर्ट ने रामलला के अस्थाई मंदिर का तिरपाल बदलने की अनुमति दी

सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या में विवादित स्थल पर बने रामलला के अस्थाई मंदिर के पुराने तिरपाल और रस्सियां बदलने की अनुमति दे दी है.

Advertisement
X
सुप्रीम कोर्ट
सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या में विवादित स्थल पर बने रामलला के अस्थाई मंदिर के पुराने तिरपाल और रस्सियां बदलने की अनुमति दे दी है.

Advertisement

अस्थाई मंदिर के तिरपाल और रस्सियां बदलने के मामले में केंद्र और अन्य पक्षकारों द्वारा किसी प्रकार की आपत्ति नहीं किए जाने पर न्यायमूर्ति सुरिंदर सिंह निज्जर की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने यह अनुमति प्रदान की.

सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या में विवादित राम जन्म भूमि बाबरी मस्जिद स्थल का तीन पक्षीय बंटवारा करने के इलाहाबाद उच्च न्यायालय के 30 सितंबर, 2010 के फैसले के खिलाफ अनेक याचिकाएं विचारार्थ स्वीकार की हैं.

कोर्ट ने नौ मई, 2011 को उच्च न्यायालय के निर्णय को बेतुका बताते हुए इसके अमल पर रोक लगा दी थी. न्यायालय ने कहा था कि किसी भी पक्ष ने इस भूमि के बंटवारे की मांग नहीं की थी.

न्यायालय ने विवादित स्थल पर यथास्थिति बनाए रखने का आदेश देते हुए इससे लगी 67 एकड़ भूमि पर किसी भी प्रकार की धार्मिक गतिविधियों पर रोक लगा दी थी.

Advertisement

यह भूमि केंद्र सरकार ने अपने कब्जे में ले रखी है.

Advertisement
Advertisement