scorecardresearch
 

विकलांगों के लिए सरकारी नौकरी में हो तीन फीसदी आरक्षण: सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि शारीरिक तौर पर अक्षम लोगों को आईएएस समेत तमाम कैटिगरी में नौकरी और प्रमोशन के मामले में तीन फीसदी आरक्षण दिया जाए.

Advertisement
X
सुप्रीम कोर्ट
सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि शारीरिक तौर पर अक्षम लोगों को आईएएस समेत तमाम सरकारी नौकरी और प्रमोशन में तीन फीसदी आरक्षण दिया जाए. चीफ जस्टिस आर एम लोढा ने कहा कि शारीरिक तौर पर एक अक्षम शख्स को इस मामले में 1995 में बने कानून के बावजूद 19 साल से हक नहीं मिला.

Advertisement

इससे पहले बॉम्बे हाई कोर्ट ने भी केंद्र सरकार और यूपीएससी को निर्देश दिया था कि वह आईएएस के अपॉइंटमेंट और प्रमोशन में विकलांगों के लिए तीन फीसदी रिजर्वेशन लागू करे. इसके खिलाफ केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. मामले की सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को फटकार लगाई. उच्च न्यायालय ने कहा कि केंद्र इस कानून का विरोध कर इसके उद्देश्य को विफल बनाने की कोशिश कर रही है.

मामले की सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार की ओर से एडिशनल सॉलिसिटर जनरल पिंकी आनंद ने दलील दी कि कैटिगरी ए और बी अफसरों के प्रमोशन के मामले में रिजर्वेशन नहीं दिया जा सकता क्योंकि यह अपॉइंटमेंट का मामला नहीं है. इस पर सुप्रीम कोर्ट ने टिप्पणी की कि नियुक्ति एक व्यापक सिद्धांत है और केंद्र इसकी संकीर्ण व्याख्या कर रहा है.

Advertisement
Advertisement