scorecardresearch
 

सुप्रीम कोर्ट ने सबरीमाला मंदिर बोर्ड से ब्रह्मचर्य पर पूछा ये सवाल

सुप्रीम कोर्ट ने पूछा कि जब कोई धार्मिक पूजा पद्धति अपने ही वर्ग के लोगों के बीच फर्क करती है और चोट पहुंचाती है तो क्या इस पद्धति को इजाजत दी जा सकती है?

Advertisement
X

Advertisement

केरल के सबरीमाला मंदिर में महिलाओं की एंट्री पर रोक के खिलाफ सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. कोर्ट ने सुनवाई के दौरान सबरीमाला बोर्ड से पूछा, 'आप कैसे कह सकते हैं कि जिन पुरुषों ने 40 दिन का व्रत करके मंदिर में पूजा की है, उन्होंने 41 दिनों तक ब्रह्मचर्य का पालन किया है.'

कोर्ट ने पूछा कि जब कोई धार्मिक पूजा पद्धति अपने ही वर्ग के लोगों के बीच फर्क करती है और चोट पहुंचाती है तो क्या इस पद्धति को इजाजत दी जा सकती है? अदालत ने कहा कि कोई प्राइवेट मंदिर है और किसी को रोकता है तो ठीक है लेकिन कोई मंदिर कहता है कि मंदिर सबके लिए है तो उस मंदिर की प्रकृति बदल जाएगी.

सुनवाई के दौरान सबरीमाला बोर्ड के वकील ने कोर्ट से कहा कि सुप्रीम कोर्ट के जजमेंट का असर बहुत दूर तक जाएगा और इसका असर देशभर में होगा. यहां तक कि हाजी अली दरगाह में भी ये मुद्दा शुरू हो चुका है. अब इस मामले में अगली सुनवाई 6 मई को होगी.

Advertisement
Advertisement