सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को सीबीआई के डायरेक्टर रंजीत सिन्हा से उनपर लगे आरोपों का जवाब देने के लिए कहा है, जिसमें कहा गया है कि वह कोयला और 2 जी घोटाले के आरोपियों से अक्सर मिलते रहे हैं.
सुप्रीम कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश न्यामूर्ति एच.एल. दत्तु की अगुवाई वाली पीठ ने सीबीआई प्रमुख को जवाब देने के लिए एक हफ्ते का समय दिया है. न्यायालय ने कहा, 'हम 2जी मामले में निष्पक्ष सुनवाई चाहते हैं और यदि सीपीआईएल (सेंटर फॉर पब्लिक इंटेरेस्ट लिटिगेशन) के आरोपों में सच्चाई है तो मामले को प्रभावित करने की कोशिश की गई है. फिर आप इसे निष्पक्ष सुनवाई कैसे कह सकते हैं?"
अदालत ने याचिकाकर्ता की वकील कामिनी जायसवाल से भी रंजीत सिन्हा की उस याचिका पर जवाब मांगा, जिसमें कहा गया है कि उनके खिलाफ लगाए गए आरोपों को लेकर जायसवाल की ओर से दायर किया गया हलफनामा झूठे बयानों पर आधारित है.
गैर-सरकारी संगठन सीपीआईएल ने हाल में सिन्हा पर ये आरोप लगाए हैं. कोयला और 2 जी घोटाले की जांच सीबीआई कर रही है.
प्रशांत भूषण ने कोर्ट को सौंपा रजिस्टर
इस बीच, अधिवक्ता प्रशांत भूषण ने एक रजिस्टर बुक कोर्ट में रखा है, जिसमें सीबीआई प्रमुख के आवास पर जाने वाले 2 जी घोटाले के आरोपियों तथा उन लोगों का ब्यौरा है, जिनके खिलाफ जांच जारी है. उन्होंने इस रजिस्टर को मूल प्रति बताया है. उनका कहना है कि कुछ अज्ञात लोगों ने रविवार रात उन्हें यह सौंपा. कोर्ट ने इसे अपने कब्जे में ले लिया है.