सुप्रीम कोर्ट ने लोढ़ा कमेटी की सिफारिशें लागू करने को लेकर बीसीसीआई को दो हफ्ते में हलफनामा दाखिल करने को कहा है. साथ ही ये भी कहा है कि लोढ़ा कमेटी की सिफारिशें लागू करने से पहले स्टेट एसोसिएशन को फंड नहीं दिया जा सकता है.
कोर्ट ने कहा है कि किसी को भी अब पैसे नहीं दिए जाएंगे. बाकी चीजें बाद में देखी जाएंगी.
सोमवार को सुरक्षित रखा था फैसला
इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने लोढ़ा पैनल की सिफारिशों पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था. सोमवार को सुनवाई के दौरान कोर्ट ने बीसीसीआई को फटकार भी लगाई और पूछा कि बीसीसीआई कमेटी की सिफारिशों को कब तक लागू करेगा.
सुनवाई के दौरान कोर्ट ने बीसीसीआई से कई सवाल भी पूछे थे