कोलकाता में डॉक्टर पर हमले के विरोध में देश भर में चल रही डॉक्टरों की हड़ताल के मामले में दाखिल जनहित याचिका पर सुप्रीम कोर्ट जुलाई में सुनवाई करेगा. कोर्ट ने कहा कि डॉक्टर की हड़ताल खत्म हो गई है, इसलिए इस मामले की जल्द सुनवाई की जरूरत नहीं है.
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि डॉक्टर की सुरक्षा को लेकर सवाल बड़ा है. इस मामले में इसको लेकर विस्तृत सुनवाई करेंगे. सुप्रीम कोर्ट ने संकेत दिया कि देश भर में डॉक्टर की सुरक्षा को लेकर विस्तृत सुनवाई कर आदेश जारी करेंगे. कोर्ट ने कहा कि हम आज ही आदेश जारी नहीं कर सकते. सभी राज्यों के हिसाब से देखना होगा.
दअरसल, सुप्रीम कोर्ट में दाखिल याचिका में देश भर के सभी सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की गई है. साथ ही कोलकाता मेडिकल कालेज में डॉक्टर पर हमला करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई का पश्चिम बंगाल सरकार को निर्देश देने की भी मांग की गई है.
बहरहाल, सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि डॉक्टर की हड़ताल खत्म हो गई है. इस मामले में विस्तृत सुनवाई कर आदेश जारी करेंगे. पुलिस बल कितनी है. कैसे सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी. इसको लेकर सुनवाई की जरूरत है. इस मामले की जुलाई में सुनवाई होगी.