scorecardresearch
 

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से पूछा- कब तक चलेगा तलाक...तलाक...तलाक

शायरा बानो नाम की महिला ने याचिका में मुस्लिम पर्सनल लॉ के प्रावधानों को गैरकानूनी और असंवैधानिक बताया है.

Advertisement
X
मुस्लिम महिला ने दी है याचिका
मुस्लिम महिला ने दी है याचिका

Advertisement

मुस्लिम महिला की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने ट्रिपल तलाक के मुद्दे पर केंद्र सरकार से जवाब मांगा है. जस्टिस अनिल आर. दवे और एके गोयल ने वरिष्ठ वकील अमित सिंह और बालाजी श्रीनिवासन की दलीलें सुनने के बाद नोटिस जारी किया.

शायरा बानो नाम की महिला ने याचिका में मुस्लिम पर्सनल लॉ के इन प्रावधानों को गैरकानूनी और असंवैधानिक बताया है. महिला ने आरोप लगाया है कि उसके पति ने शादी के बाद साथ रहने के दौरान उसके साथ बदसलूकी की और बाद में उसे तलाक दे दिया. इसके खिलाफ उसने याचिका दायर कर एक सम्मानजनक जिंदगी जीने, धर्म और जेंडर के आधार पर भेदभाव मिटाने की गुहार लगाई है.

'भारतीय संविधान के खिलाफ है ये नियम'
महिला ने याचिका में कहा कि मुस्लिम पर्सनल लॉ के तहत आने वाले तलाक-ए-बिदात (ट्रिपल तलाक के जरिए रिश्ता तोड़ना), निकाह हलाला (तलाकशुदा पति से दोबारा शादी करने पर रोक) और बहुविवाह प्रथा गैरकानूनी हैं और भारतीय संविधान के खिलाफ हैं.

Advertisement

मामले की सुनवाई के दौरान कहा गया कि कोर्ट ने पहले ही इस बात पर गौर किया है कि मुस्लिम महिलाओं के साथ हो रहे भेदभाव को मिटाने की जरूरत है, साथ ही कानून को बदलने की जरूरत पर भी जोर दिया गया था.

'मूल अधिकारों से जुड़ा है ये मामला'
सर्वोच्च अदालत ने कहा कि यह न सिर्फ पॉलिशी का मामला है, बल्कि मूल अधिकारों से जुड़ा मामला भी है. कई बार पति मनमाने तरीके से तलाक लेने या पहली पत्नी के रहते दूसरी शादी करने जैसे कदम उठाते हैं और ऐसे मामले में मुस्लिम महिलाएं भेदभाव का शिकार हो जाती हैं.

Advertisement
Advertisement