scorecardresearch
 

सुप्रीम कोर्ट के जज यूयू ललित ने खुद को मालेगांव केस की सुनवाई से अलग किया

सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस यूयू ललित ने 2008 के मालेगांव विस्फोट मामले में अभियोजक को हटाए जाने के खिलाफ दायर आवेदन पर यह कहते हुए खुद को सुनवाई से अलग किया कि उन्होंने मामले में कुछ आरोपियों की पैरवी की थी.

Advertisement
X
जस्टिस यूयू ललित
जस्टिस यूयू ललित

सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस यूयू ललित ने 2008 के मालेगांव विस्फोट मामले में अभियोजक को हटाए जाने के खिलाफ दायर आवेदन पर यह कहते हुए खुद को सुनवाई से अलग किया कि उन्होंने मामले में कुछ आरोपियों की पैरवी की थी.

Advertisement

जस्टिस ललित के फैसले के बाद शुक्रवार को इस केस की सुनवाई स्थगित हो गई. अब मालेगांव केस की सुनवाई सोमवार को होने की उम्मीद है. अदालत में दो याचिकाएं दायर करके महाराष्ट्र सरकार और नेशनल इनवेस्टिगेशन एजेंसी पर हिंदू चरमपंथियों के ख‍िलाफ नरमी बरतते के आरोप लगाए गए थे.

मालेगांव में साल 2008 में रमजान के दौरान हुए ब्लास्ट में मुस्लिम समुदाय के 4 लोग मारे गए थे. इस मामले में दक्षिणपंथी चरमपंथियों पर आरोप हैं.

Advertisement
Advertisement