आईपीएल की कोच्ची टीम को लेकर ललित मोदी और शशि थरूर के बीच चल रहे विवाद में नया मोड़ आ गया है. सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर कर मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की गई है.
याचिका में कहा गया है कि कोच्ची टीम को लेकर मंत्री ने अपने प्रभाव का उपयोग किया है जो कि सही नहीं है. साथ ही जनहित याचिका के माध्यम से यह भी पूछा गया है कि सुनंदा की आय का क्या स्त्रोत है जिसके जरिए इतनी रकम दी गई.
शशि थरूर ने ट्विटर पर सफाई दी है कि ललित मोदी चाहते थे कि कोच्ची टीम न बने. थरूर ने लिखा है कि कोच्ची टीम के सभी पार्टनर को वह नहीं जानते हैं लेकिन सुनंदा को अच्छी तरीके से जानते हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि सुनंदा शशि थरूर की होने वाली पत्नी है. इससे पहले कांग्रेस पार्टी ने ललित मोदी और शशि थरूर के मामले पर कहा था कि उसका इस मामले से कोई लेना देना नहीं है.