सुप्रीम कोर्ट ने वकीलों को कड़ी फटकार लगाई है. कोर्ट वकीलों के केस लेकर उनसे पीछे हट जाने के रवैये से खफा हो गया. सुप्रीम कोर्ट ने वकीलों से कहा कि आप लोग मुवक्किल से मोटी फीस लेते हैं और फिर मामले से हट जाते हैं. आप लोग रजामंदी देते हैं और फिर मुवक्किल के लिए सही पैरवी भी नहीं करते.
पूछा- गरीब वकील क्या करें
कोर्ट ने कहा कि कहा आप सुप्रीम कोर्ट में यह बहुत हो रहा है . यह सच है और बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. दूर-दूर से मुवक्किल आते हैं और आप जानते ही हैं कि दिल्ली आकर सुप्रीम कोर्ट में वकील करना कितना मुश्किल है. आखिर गरीब मुवक्किल क्या करें?
इस बात पर खफा हुआ कोर्ट
मामला आर्मी वेलफेयर एजुकेशनल सोसायटी बनाम केंद्र सरकार का था. इसमें एक वकील ने केस से हटने की अर्जी लगाई थी. इसी पर सुनवाई के दौरान कोर्ट खफा हो गया. कोर्ट ने वकील से हलफनामा दाखिल कर कारण बताने देने को कहा है कि वह केस से क्यों हटना चाहते हैं. कोर्ट ने 2 हफ्ते में जवाब मांगा है.