सुप्रीम कोर्ट ने रिलीज से ठीक दो दिन पहले 'उड़ता पंजाब' पर स्टे लगाने से इनकार कर दिया है. देश की सर्वोच्च अदालत ने रिलीज पर रोक लगाने वाली दो याचिकाओं को खारिज करते हुए कहा कि मामले में पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट में अपील करें.
'उड़ता पंजाब' फिल्म को बॉम्बे हाई कोर्ट से मिली हरी झंडी मिलने के बाद पंजाब के 'ह्यूमन राइट्स एवेयरनेस एसोसिएशन' और कंजर समुदाय ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी. बॉम्बे हाई कोर्ट ने फिल्म को सिर्फ एक कट के साथ रिलीज करने का आदेश दिया था. अपने आदेश में कोर्ट ने कहा था कि 'उड़ता पंजाब' में कहीं भी ऐसा कुछ नहीं है जिससे भारतीय संप्रभुता या अखंडता पर कोई सवाल उठता हो.
कोर्ट ने कहा- वापस आ सकते हैं SC
मामले की सुनवाई के दौरान फिल्म के निर्माता और याचिकाकर्ताओं ने जस्टिस आदर्श कुमार गोयल और जस्टिस एलएन राव की बेंच को बताया की पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट में भी गुरुवार को इस मामले पर सुनवाई है. इस पर सुप्रीम कोर्ट ने दोनों याचिकाकर्ताओं से कहा की हम अभी कोई फैसला इन याचिकाओं पर नहीं देंगे. आप दोनों को याचिका वापस लेने की इजाजत देते हैं और पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट से फैसला आने के बाद आप वापस सुप्रीम कोर्ट आ सकते हैं.
हालांकि मामले की सुनवाई के दौरान कई बार कोर्ट ने दोनों पक्षों से कई तीखे सवाल भी किए. कोर्ट ने याचिकाकर्ता एनजीओ से पूछा, 'इस मामले में आपका लोकस क्या है? और आप ऐसा कौन कौन-सा काम लोगों के भले के लिए पंजाब में कर रहे हैं? जो काम आप वहां कर रहे हैं उसके सबूत हैं आपके पास?'
'कई डायलॉग्स बेहद अश्लील हैं'
दूसरी तरफ फिल्म के निर्माताओं से सुप्रीम कोर्ट ने पूछा कि फिल्म ने कई डायलॉग्स बेहद अश्लील हैं, क्या उनकी वाकई जरूरत है? क्या उसे हटाया नहीं जाना चाहिए? इस पर प्रोड्यूसर्स की ओर से पेश हो रहीं वकील मिनाक्षी अरोरा ने कहा, 'कट 5 में जो डायलॉग्स हैं उन्हें अगर आप अलग से देखें तो वो आपत्तिजनक जरूर लगते हैं, लेकिन अगर आप पूरी फिल्म को देखें तो पाएंगे की वो डायलॉग्स बेहद जरूरी हैं. डायलॉग्स और भाषा, फिल्म के बेहद महत्वपूर्ण पहलू हैं.'
सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व में फिल्म 'बैंडिट क्वीन' के निर्माताओं को भी इसी बात का ध्यान रखते हुए राहत दी थी.
लीक हो गई है फिल्म की सेंसर कॉपी
गौरतलब है कि सेंसर बोर्ड ने अनुराग कश्यप की फिल्म 'उड़ता पंजाब' को प्रमाण पत्र देने से पहले फिल्म के कई दृश्यों पर कैंची चलाने का हुक्म दिया था, जबकि कश्यप और उनकी फैंटम फिल्म्स ने मामले में कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. यह फिल्म 17 जून को रिलीज होने वाली है, जबकि इससे ठीक पहले फिल्म की सेंसर कॉपी ऑनलाइन लीक हो गई है.
बॉम्बे हाई कोर्ट ने एक कट और तीन डिस्क्लेमर देने के आदेश के साथ 'उड़ता पंजाब' को रिलीज करने की इजाजत दी है. ड्रग्स के मुद्दे पर बनी इस फिल्म में शाहिद कपूर नशे की लत में पड़े रॉकस्टार की भूमिका निभा रहे हैं.