scorecardresearch
 

सिंगूर मामले पर टाटा मोटर्स को SC का नोटिस

सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को सिंगूर भूमि के मामले में पश्चिम बंगाल सरकार की एक याचिका पर सुनवाई करते हुए टाटा मोटर्स के नाम नोटिस जारी किया है.

Advertisement
X
सुप्रीम कोर्ट
सुप्रीम कोर्ट

Advertisement

सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को सिंगूर भूमि के मामले में पश्चिम बंगाल सरकार की एक याचिका पर सुनवाई करते हुए टाटा मोटर्स के नाम नोटिस जारी किया है.

बंगाल सरकार ने अपनी याचिका में कलकत्ता उच्च न्यायालय के उस फैसले को चुनौती दी थी, जिसके अंतर्गत न्यायालय ने 400 एकड़ भूमि को फिर से अपने कब्जे में लेने के लिए तैयार सिंगूर भूमि अधिनियम को असंवैधानिक करार दिया था.

न्यायमूर्ति एच.एल. दत्तू और न्यायमूर्ति सी. के. प्रसाद की खंडपीठ ने हालांकि कहा कि उच्च न्यायालय के अंतरिम आदेश के तहत सिंगूर भूमि पर राज्य सरकार का कब्जा पूर्ववत बना रहेगा.

कलकत्ता उच्च न्यायालय ने सिंगूर भूमि पुनर्वास एवं विकास अधिनियम-2011 को 22 जून को असंवैधानिक करार देते हुए पश्चिम बंगाल सरकार को सुप्रीम कोर्ट में अपील के लिए दो महीने का समय दिया था.

Advertisement

अपने फैसले में उच्च न्यायालय ने कहा था कि बंगाल सरकार उसके इस फैसले को चुनौती दे सकती है और इस दौरान यह भूमि उसके कब्जे में ही रहेगी.

Advertisement
Advertisement